ब्रेकिंग
गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की ल... अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव आतंकीयों के जनाजे को कंधा देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना को दुनिया ने देखा - रामेश्वर शर्मा इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा पाकिस्तान से पंगा नहीं लो.. पंजाब से लेकर राजस्थान तक रेड अलर्ट, सेना ने पाक की हर कोशिश को किया नाकाम भीषण गर्मी, लू, बारिश और तूफान, पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज… दिल्ली से लेकर पहाड़ी राज्यों में आफत श्मशान घाट के पास गर्लफ्रेंड को ले गया, पहले किया रेप, फिर दोस्तों को सौंप दिया; रांची में दरिंदगी क... 13 साल छोटे अक्षय कुमार के प्यार में पागल थीं रेखा? इस मशहूर एक्ट्रेस ने बताया था दोनों के रिश्ते का... अपनी मर्जी से IPL में नहीं खेल पाएंगे ये खिलाड़ी? पाकिस्तान के हमले के बाद मंडरा रहा बड़ा खतरा बैंक और ऑयल कंपनियों ने कहा ‘ऑल इज वेल’, तेल-पैसों की नहीं होगी कोई कमी
उत्तरप्रदेश

अलीगढ़: सास-दामाद को किसने दिया आसरा? गांव वालों ने निकाला तो यहां गुजारी रात

उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित सास-दामाद की प्रेम कहानी में दोनों कहां हैं, किसी को नहीं पता. होने वाले दामाद राहुल के परिवार और गांव वालों ने तो उन्हें मछरिया गांव के बाहर से ही खदेड़ दिया. इसके बाद, जिस बोलेरो कार पर सवार होकर दोनों आए थे, उसका ड्राइवर दोनों को अचला गांव लेकर पहुंचा. वहीं एक दोस्त के यहां दोनों ने रात गुजारी. फिर एक दोस्त को फोन किया और उसकी मदद से बाइक से उनको पाली गांव तक छोड़ा गया.

उसके बाद सास और दामाद कहां हैं यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल परिवार और गांव वालों ने सास और दामाद से पूरी तरह दूरी बना रखी है. दरअसल, सास अपना देवी पति जितेंद्र के घर जाने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने उसे प्रेमी राहुल को सौंप दिया. राहुल अपनी प्रेमिका और होने वाली सास को लेकर अपने घर पहुंचा तो वहां का नजारा ही कुछ और देखने को मिला. राहुल और अपना को देख गांव वाले और उसके परिजन भड़क गए. राहुल के पिता के पिता और ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़ दिया.

यहां तक कि राहुल को धमकी भी दी गई कि वो गांव में दोबारा न दिखे. परिवार किसी भी कीमत पर अपना देवी को अपनाने के लिए तैयार नहीं है. राहुल के पिता ने भी उसे बेदखल करने की धमकी दे डाली. उन्होंने राहुल से पूछा कि वह अनीता को लेकर गांव क्यों आया? उन दोनों की गांव में कदम रखने की हिम्मत कैसे कर दी? उन्होंने साफ कहा कि राहुल और अनीता को न गांव वाले और न ही परिवार स्वीकार करेगा. इसलिए वह न गांव और न ही आने का सोचे.

राहुल-अपना को सुनाई खरी खोटी

बताया जा रहा है कि जब अपना देवी और राहुल गांव पहुंचे तो ग्रामीण उनका विरोध करने के लिए पहले से जुटे हुए थे. ग्रामीणों के हाथों में लट्ठ और झाड़ू थी. ग्रामीणों के साथ राहुल के पिता भी थे. उन्होंने राहुल और अनीता को देखते ही कहा- गांव में कदम रखने की जरूरत नहीं है. राहुल ने अपने परिवार और गांव की इज्जत मिट्टी में मिला दी है. राहुल ने शर्मनाक हरकत करके परिवार का नाम डुबो दिया है.

शर्म नहीं आई, न सास को न दामाद को

आगे कहा- सास अपना देवी ने तो अपने पति और बच्चों की इज्जत ही नहीं रखी. उसे तो अपने बच्चों का भी ख्याल नहीं आया. राहुल को शर्म नहीं आई एक शादीशुदा और जवान बच्चों की मां को लेकर भागते हुए. राहुल के पिता ओमवीर ने कहा कि वह उसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहते. उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहते. वह दोबारा गांव में नजर न आए और न ही उनसे संपर्क करने की कोशिश करे.

Related Articles

Back to top button