ब्रेकिंग
सियालकोट में आतंकियों के खिलाफ BSF का एक्शन,लॉन्च पैड को किया तबाह ऑपरेशन सिंदूर: भावुक हुए कर्नल सोफिया के ससुर, बोले- मेरी बहू ने… फुस्स साबित हो रहे पाकिस्तान के हथियार, मिसाइल हो या ड्रोन सब निकले फुलझड़ी लड़का कर रहा था दूसरी शादी, गर्लफ्रेंड ने दुल्हन के मोबाइल पर भेज दिया वो VIDEO, फिर… ‘छात्रा ने Insta पर पोस्ट किया पाकिस्तान जिंदाबाद…’ मच गया बवाल, कॉलेज ने क्या लिया एक्शन? UP का सैनिकों वाला गांव, सरहद पर डंटे हैं 12000 फौजी… प्रथम विश्व युद्ध में भी निभाई थी भूमिका बेटी बीमार, काला जादू का शक… एक महिला पर 3 कुल्हाड़ियों से वार, कातिलों ने टुकड़ों में काट डाला; दिल... पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार, आगबबूला हुआ पति, सिर पर दे मारा पत्थर… महिला की मौत सिमरन नहीं, सिंदूर बुलाइए… हिंदू दूल्हे की दुल्हन बनी मुस्लिम युवती; ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रेरणा से क... 26 जगहों पर हमले, फाइटर जैट से अटैक और झूठे दावे… सेना ने खोली पाकिस्तान के करतूतों की पोल
पंजाब

लूट के मामले में पुलिस को मिली कामबायी, गन प्वाइंट पर लूट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार

फिरोजपुर :  फिरोजपुर छावनी के बाजार नंबर एक में (ढींगरा पार्क के नजदीक) गत शाम 3 हथियारबंद लुटेरों द्वारा गोयल करियाना स्टोर में पिस्तौल की नोक पर की गई लूट का मामला फिरोजपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर-अंदर सुलझा लिया है और 2 लुटेरों सुरजीत सिंह और शिवा वासी ग्वाल मंडी को थाना कैंट फिरोजपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरविंदर कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया है जब कि उनका तीसरा साथी अर्शदीप सिंह अभी फरार है जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।

यह जानकारी देते एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि गोयल करियाना स्टोर फिरोजपुर छावनी पर बाद दोपहर करीब 4:30 बजे यह तीन हथियार बंद लुटेरे आए थे जिन्होंने दुकान में से पिस्तौल की नोक पर जबरदस्ती पैसे निकाल लिए थे । उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एसएसपी फिरोजपुर सरदार भूपेंद्र सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार डीएसपी स्पेशल क्राइम फिरोजपुर सरदार रविंदरपाल सिंह और इंस्पेक्टर गुरविंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और फिरोजपुर कैंट थाने की समूची पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर अंदर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे इस घटना में बरता गया पिस्तौल और करीब 10 हजार रुपए कैश बरामद कर लिए हैं।

एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह के खिलाफ लूटपाट और डकैती के पहले भी 3 मामले और शिवा के खिलाफ 2 मामले फरार चल रहे अर्शदीप के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं और लूटपात करने के लिए इन्होंने गिरोह बनाया हुआ था। उन्होंने बताया कि जल्द तीसरे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लुटेरों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button