ब्रेकिंग
गोमती रिवर फ्रंट पर एक के बाद एक महापुरुषों की मूर्ति लगाने का ऐलान, आखिर कर क्या संदेश दे रहे अखिले... ईंट से कुचला, गला रेता… जिंदा न बचे इसलिए फिर छत से पटका; पत्नी संग पति की ऐसी बर्बरता देख दहल जाएगा... दिल्ली की गर्मी से हो गए हैं परेशान तो यहां आकर लीजिए बर्फबारी का मजा, कैसा है मौसम? बिहार के बेटे ने सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी… जानिए कौन हैं एयर मार्शल ए के भारती? उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है, हेली सेवाओं का भी हो रहा संचालन: CM पुष्कर सिंह धामी पाकिस्तान में भूकंप का जोरदार झटका, एक हफ्ते में तीसरी बार कांपी धरती भारत-पाकिस्तान Ceasefire के बाद पंजाब में पेट्रोल पंपों से जुड़ी बड़ी Update NIA ने 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी को किया गिरफ्तार, पंजाब जेल से हुआ था फरार Chandigarh Airport पर उड़ाने शुरू होने को लेकर बड़ी Update, ध्यान दें यात्री Chandigarh के मौसम को लेकर चेतावनी, इन दिनों होगी बारिश, जानें पूरा हाल...
देश

दंगों से निपटने में माहिर, लेकिन घर में हार गए पूर्व DGP; IPS ओमप्रकाश की हत्या में क्यों पत्नी पर गहराया संदेह?

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की अपने ही घर में हत्या का मामले पूरे राज्य में हड़कंप है. इस वारदात के लिए पहला शक उनकी पत्नी पल्लवी पर है. इसलिए पुलिस ने पल्लवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. चाहे दंगे हों या किसी अन्य तरह के विवाद, आईपीएस ओमप्रकाश चुटकी में समाधान निकालकर शांति कायम कर लेते थे. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि आखिर वह अपने ही घर के विवाद का विवाद क्यों नहीं सुलझा पाए? यह स्थिति तब है, जब उनके पारिवारिक झगड़ों की जानकारी पास पड़ोस के लोगों के अलावा पुलिस के आला अफसरों को भी थी.

पुलिस के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद से ही आईपीएस ओम प्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच अनबन रहने लगी था. कई बार इस अनबन का मामला पुलिस तक भी पहुंचा. लेकिन महकमे का इंटरनल मामला बताते हुए पुलिस ने कभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. जबकि पास पड़ोस में रहने वालों का कहना है कि आए दिन इनके बीच झगड़े होते रहते थे. अक्सर इनके घर से लड़ाई झगड़े और चीख पुकार की आवाजें आती रहती थीं. मौके पर पहुंची पुलिस का भी कहना है कि इस वारदात की वजह पारिवारिक झगड़ा हो सकता है.

कुछ दिन पहले भी हुआ था झगड़ा

पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से आईपीएस ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी काफी आक्रामक हो गई थी. अभी कुछ दिन पहले ही उसने घर में काफी हंगामा किया था. इसके चलते पुलिस भी आयी थी. इस दौरान इनके घर के बाहर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई थी. हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि आईपीएस ओमप्रकाश की हत्या हो जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईपीएस ओम प्रकाश को पहले ही किसी अनहोनी का अंदेशा हो गया था. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दी थी.

वारदात के वक्त घर में ही थी पत्नी और बेटी

बता दें कि कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में उनके घर में पड़ा मिला है. उनके शरीर पर चोट के निशान हैं, जिन्हें देखकर अंदेशा है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या हुई है. इस घटना के वक्त आईपीएस ओमप्रकाश की पत्नी और बेटी घर में ही थीं. खुद पुलिस के पहुंचने पर भी ये दोनों लॉबी में बैठी मिली. पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी भी पत्नी पल्लवी ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर दी थी. पुलिस ने फिलहाल पल्लवी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Related Articles

Back to top button