ब्रेकिंग
लग गई तुर्की की लंका, पाकिस्तान का साथ देना पड़ा भारी, अब क्या करोगे तुर्किए 7 जन्मों की खाई थी कसम, शादी की 22वीं रात पत्नी ने किया ऐसा कांड… अब पति काट रहा थाने के चक्कर खनन के लिए यमुना पर तटबंध बनाने का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीईसी से जांच करने को कहा भारत के खिलाफ साइबर जंग की नई चाल, ‘Roar of Sindoor’ रिपोर्ट में खुलासा पाकिस्तानी सेना के दावे को लोगों ने सर्कस कहा, इंटरनेशनल मीडिया में हुई किरकिरी जिस आकाश डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमलों को रोका, जानिए उसे बनाने वाले डॉ रामाराव ने क्या कहा भारत में बंद होगा तुर्किए की इस कंपनी का हुक्का-पानी! मुंबई एयरपोर्ट पर है स्टॉफ हैंडलिंग का ठेका एक बेटा लंदन में दूसरा दिल्ली… फिर भी अकेली थी मां, मर्डस डे पर बेटी ने किया कॉल तो फ्लैट से निकली म... गोमती रिवर फ्रंट पर एक के बाद एक महापुरुषों की मूर्ति लगाने का ऐलान, आखिर कर क्या संदेश दे रहे अखिले... ईंट से कुचला, गला रेता… जिंदा न बचे इसलिए फिर छत से पटका; पत्नी संग पति की ऐसी बर्बरता देख दहल जाएगा...
धार्मिक

घर में हर वक्त रहती है कलह, तो हो सकता है पितृदोष का संकेत, जानें इसके कारण

पितृ दोष एक तरह का ज्योतिषीय दोष है, जो पितरों (पूर्वजों) के सम्मान न करने के कारण उत्पन्न होता है. ऐसा माना जाता है कि जब पूर्वजों की आत्माएं तृप्त नहीं होती हैं, तो वे अपने वंशजों को कष्ट देती हैं. अगर पितरों का सही श्राद्ध, तर्पण या पिंडदान नहीं किया जाता है, तो भी व्यक्ति पितृ दोष से पीड़ित हो सकता है.

ऐसा भी देखा गया है कि घर में बालक के जन्म लेने के कुछ समय पश्चात ही मृत्यु हो जाती है, परिवार में खुशी के अवसर पर वह अतृप्त आत्मा कुछ उम्मीद करती है कि उसे भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सम्मानित किया जाए, खुशी में शामिल किया जाए, शायद इसीलिए दीपावली त्यौहार के दिन पितरों के लिए सुबह जल कपड़ा आदि निकालकर रखा जाता है, पूजा की जाती है. इसी प्रकार विवाह के अवसर पर पितरों के लिए वर पक्ष के लोग वधू पक्ष से पितरों के लिए कुछ वस्तुओं जैसे सफेद कपड़ा इत्यादि की मांग करते हैं और जहां पर यह रीति रिवाज होते हैं वहां अक्सर दिक्कत नहीं आती है. वहीं, जहां ऐसे रिवाज को नहीं माना जाता वहां अक्सर परेशानी देखी गई है.

कब होता है कुंडली में पितृदोष?

सूर्य हमारे पितृ हैं और जब राहु की छाया सूर्य पर पड़ती है तब सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है यानी जब राहु सूर्य के साथ बैठा हो या राहु पंचम भाव में हो, सूर्य राहु के नक्षत्र में हो या पंचम भाव का अप नक्षत्र स्वामी राहु के नक्षत्र में हो तब ऐसी स्थिति में कुंडली के आधार पर पितृ दोष कहा जाता है.

पितृदोष का वास्तु से संबंध

पितृ दोष का संबंध वास्तु से भी अक्सर देखा गया है जिन कुंडलियों में पितृदोष होता है उनके घर में अक्सर कुछ ऐसे वास्तु दोष देखे गए हैं-

ईशान कोण या नैतृत्य कोण में शौचालय जरूर होता है.

नैतृत्य कोण में शौचालय का होना या डस्टबिन का होना या फिर नाली का होना.

दक्षिण पश्चिम में गंदगी होना जो राहु की नकारात्मक ऊर्जा को कई गुना बढ़ा देता है. वैवाहिक रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है

अगर नेतृत्व में वास्तु दोष होता है तो वैवाहिक जीवन में बहुत सारी परेशानी आती है यहां तक की कई बार तलाक तक बात पहुंच जाती है.

अगर किसी व्यक्ति के घर में बिना किसी कारण के बार-बार झगड़ा होते हो तो नेतृत्व त्रिकोण में वास्तु दोष जरूर होगा.

Related Articles

Back to top button