ब्रेकिंग
Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ एक्शन में भारत ने क्या हासिल किया? पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल महिला की मौत… सीएम मान ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान 20 लाख दो वरना… चार दिन से लापता किताब व्यवसायी, अब आया फिरौती का कॉल; मचा हड़कंप दिल्ली में कौन-कौन ले रहा ओल्ड एज पेंशन? एक-एक आदमी की होगी जांच; इसलिए हुआ फैसला ऑपरेशन सिंदूर: दिल्ली में निकाली गई तिरंगा यात्रा… CM रेखा गुप्ता समेत कई नेता हुए शामिल, सेना को कि... बिहार के 15 जिलों में खुलेंगे सहकारिता बैंक… CM नीतीश के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का ऐलान बलिया में मेरठ जैसा कांड, पत्नी ने पति के किए 6 टुकड़े… नदी के किनारे लेकर जाकर फेंके हिस्से दिल्ली में गर्मी मचाएगी तांडव… UP में बारिश और बिहार में लू का अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल सामूहिक विवाह में दुल्हनों के साथ हुआ धोखा, नकली निकले सोने के सारे गहने मेरठ में कुत्ता घुमाने पर बवाल, महिला को पीटा; बचाने आए पति से भी मारपीट
देश

बारात आई, मंडप में बैठा दूल्हा, दुल्हन के हाथ में देखे ऐसे निशान… फेरों से पहले परिवार समेत हो गया फरार

झारखंड के चतरा जिला में एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दूल्हा अपने परिवार के साथ मंडप से फरार हो गया. लोग इंतजार करते रहे लेकिन शादी के मुहूर्त पर ना दूल्हा लौटा और न ही उनका परिवार का कोई सदस्य लौटा. इसके बाद लड़की के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद दूल्हा और उसके परिवार के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पिता ने बड़े अरमानों से अपने जिगर के टुकड़े, अपनी फूल सी नाजुक बेटी के लिए दुल्हे की तलाश की थी. लेकिन एक पिता का बेटी को लाल जोड़े में देखान, उसके नए दांपत्य जीवन की ओर विदा करने का सपना अधूरा ही रह गया. जिस दूल्हे को अपने घर का दामाद बनने के लिए एक पिता सपना देखा था. शादी के दौरान मंडप से वो ही फरार हो गया. दशरथ प्रजापति नाम के एक श्ख्स ने अपनी बेटी की शादी के लिए अपने जीवन भर की सारी कमाई खर्च कर दी. ताकि दूल्हा और उसके परिवार के मान सम्मान में कोई कमी ना रह जाए.

जानकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल 2025 को शादी होनी थी. शादी का मंडप तैयार था. परंपरा के मुताबिक, शादी की सारी रस्में शुरू हो गई थी. एक तरफ दुल्हनिया अपने दूल्हे के इंतजार में सज संवरकर तैयार बैठी थी. बैंड बाजा के साथ दूल्हा सुनील कुमार अपने परिवार और सगे संबंधियों के साथ बारात लेकर निकला था. लड़की पक्ष के लोग रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खडगदा स्थित एक मैरिज हॉल में बारात का इंतजार कर रहे थे.

शादी के मंडप से दूल्हा परिवार के साथ फरार

बारात मैरिज हॉल पहुंची, सब कुछ सही चल रहा था. इसी बीच दूल्हे राजा सुनील कुमार, पिता महेंद्र प्रजापति सहित उनका पूरा परिवार मैरिज हॉल में पहुंचा, लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से एक-एक कर सभी फरार हो गए. एकाएक शादी के मंडप से दूल्हे राजा और पूरे परिवार के भागने से हड़कंप मच गया. लोग इंतजार करते रहे लेकिन शादी के मुहूर्त पर ना दूल्हे राजा लौटे न हीं उनका परिवार .

लड़की के पिता ने लगाया आरोप

लड़की पक्ष के लोग दूल्हे और उनके परिवार के लोगों को फोन करते रहे, मुहूर्त निकल गया लेकिन वह लोग शादी के मंडप में नहीं लौटे. थक हार कर लड़की पक्ष के लोग चतरा जिला के रहने वाले दशरथ प्रजापति नामक व्यक्ति ने रांची के सुखदेव नगर थाना में मधुकम के रहने वाले सुनील कुमार प्रजापति, पिता- महेंद्र प्रजापति, मां, बहन कविता और बबीता देवी के साथ-साथ उसके बहनोई, भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कर दी. शादी के मंडप से शुरू हुआ विवाद अब रांची के सुखदेव नगर थाना की दहलीज तक पहुंच गया.

पुलिस से की न्याय की मांग

इसके साथ ही लड़की पक्ष के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि वर पक्ष को उन लोगों के द्वारा घरेलू बर्तन सहित कुल 9.50 लाख रुपए से अधिक का सामान दिया गया है. न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि सभी जगह निमंत्रण कार्ड बट गए थे. पूरे समाज को पता था कि बेटी की शादी तय हो रही है. ऐसे में अब उनकी बेटी से कोई और कैसे शादी करेगा. उन्हें न्याय चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि लड़के पक्ष के लोगों को यह शंका थी कि दुल्हन के हाथों पर सफेद दाग है, और लड़के पक्ष के लोगों से लड़की पक्ष के लोगों ने यह बात छिपाई, जिस कारण शादी से पहले ही दूल्हा, दूल्हे के माता-पिता, दूल्हे के बहन-बहनोई समेत अन्य परिवार के लोग वहां से फरार हो गए. पूरे मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना की पुलिस तहकीकातमेंजुटगईहै.

Related Articles

Back to top button