बिहार के मधेपुरा जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां के एक सनकी पति ने अपने पत्नी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. ये पूरा मामला चौसा थाना क्षेत्र के पैना पंचायत अंतर्गत चंदा हल्दी टोला वार्ड नंबर-3 का है. दोनों की शादी का महज डेढ़ साल ही हुए थे. दरअसल, पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध सबंध है.
हत्या करने के बाद पति सोमवार शाम मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय फुलौत थाना अध्यक्ष शिशुपाल रविदास मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों से पूछताछ भी की. वहीं मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने हत्यारे पति की खोजबीन की और उसे मक्के के खेत में पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
पति-पत्नी के बीच होता था झगड़ा
बताया जा रहा है कि पति बादल कुमार की शादी डेढ़ साल पहले खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी अंजलि कुमारी से हुई थी. तभी से दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. घर में पति-पत्नी और उनका 6 माह का बच्चा ही रहता था. पति के माता-पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं.
शादी के बाद भी पत्नी का चल रहा था अफेयर
वहीं ग्रामीणों की पकड़ में आए पति ने बताया कि शादी से पूर्व उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके ही गांव के एक युवक से चल रहा था. उसे लगा कि शादी के बाद उसकी पत्नी सुधर जाएगी, लेकिन शादी के बाद भी रोजाना वो अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात करती थी. यहां तक कि अपने गांव जाती तो अपने प्रेमी से मिलती भी थी.
तलवार से काटा गला
पति ने बताया कि सोमवार रात को भी वह अपने प्रेमी से बात कर रही थी, जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया. फिर उसने तलवार निकालकर अपने पत्नी के गले पर वारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपने पड़ोसी के दरवाजे पर तलवार फेंक कर भाग गया. तलवार में खून देख पड़ोस के सभी लोग बादल के घर गए तो पत्नी अंजलि कुमारी मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा. फिर शव खगड़िया से आए महिला के परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.