ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर: पहलगाम घटना के बाद बढ़ी घाटी की सुरक्षा, 33 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार… पहलगाम आतंकी हमले पर जवाब देने के लिए विपक्ष की मांग ‘तुम कितने हिंदू मारोगे, हर घर से हिंदू निकलेगा’… बनारस में टैटू गुदवाने की होड़ मुंबई: स्कूल बस ड्राइवर ने 4 वर्षीय छात्र के प्राइवेट पार्ट में डाली पेन, हो गया गिरफ्तार बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव टला, जेपी नड्डा के पास ही रहेगी प्रेसिडेंट की कुर्सी गाजियाबाद: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोग फंसे; रेस्क्यू में जुटी फायर टीम मुस्लिम पक्ष की ये दलील गलत है… शाही ईदगाह-कृष्ण जन्मभूमि मामले में बोला सुप्रीम कोर्ट पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- बालाकोट नहीं, उससे भी सख्त एक्शन हो भारत के डर से हलक में जान… PoK से आतंकियों को वापस बुला रहा पाकिस्तान PoK की तरफ अगर हम देखेंगे तो चीन से भिड़ना पड़ेगा…पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश
गुजरात

रिहायशी इलाके में गिरा विमान, विस्फोट के बाद लगी आग, 19 साल के पायलट की मौत

गुजरात के अमरेली के एक रिहायशी इलाके में विमान दुर्घटना हुई है. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि यह विमान एक निजी कंपनी के ट्रेनिंग सेंटर का है. हादसे में 19 साल के पायलट की मौत हो गई. जब विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो आसपास के लोग भाग खड़े हुए. उनके बीच डर का माहौल पैदा हो गया.

हादसा अमरेली के गिरिया रोड पर एक रिहायशी इलाके में हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के बाद विस्फोट हुआ और पूरा विमान आग की चपेट में आ गया. आग की लपटों में घिरा विमान नीचे गिर गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है.

क्या विमान में थी खराबी?

जानकारी के मुताबिक, अमरेली में एक निजी कंपनी द्वारा पायलट प्रशिक्षण केंद्र चलाया जाता है. इस केंद्र में नये पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण के तहत युवा पायलट प्रशिक्षण ले रहा था और उसी समय विमान हादसा ही गया. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है कि विमान में कोई खराबी थी या दुर्घटना का कारण क्या था? घटना की जांच जारी है.

घटनास्थल पर पहुंचे DM-SP

विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही अमरेली कलेक्टर अजय दहिया, एसपी संजय खरात और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पायलट को बचाने के प्रयास शुरू किए गए. अग्निशमन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और पायलट को विमान से बाहर निकाला गया, जो आग की लपटों में घिरा हुआ था. लेकिन, विस्फोट के कारण युवा पायलट की विमान के अंदर ही मौत हो गई.

विस्फोट के बाद विमान में लगी आग

इस घटना को लेकर एसपी खरात ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिससे अनिकेत महाजन नामक व्यक्ति की मौत हो गई. एसपी के अनुसार, विमान में एक व्यक्ति सवार था. अमरेली के जिला कलेक्टर अजय दहिया ने बताया कि प्रशिक्षक विमान में केवल एक प्रशिक्षु था और वह अकेले उड़ान भर रहा था. यह बात सामने आई है कि उन्होंने इसकी अनुमति ली है. विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक पेड़ से टकरा गया. गनीमत रही कि यह किसी इमारत से नहीं टकराया.

Related Articles

Back to top button