ब्रेकिंग
लकड़ी का तकिया, जमीन ही बेड, उबला खाना…128 साल तक NO बीमारी; बाबा शिवानंद का डेली रुटीन ही था लंबी उ... एंथनी अल्बनीज फिर से चुने गए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, PM मोदी ने जीत पर बधाई दी बिहार में सहकारी बैंक ला रहा गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना और पेमेंट गेटवे… जानें क्या है खासियत महिलाओं के सम्मान में अपमानजनक प्रथाओं का त्याग करें, SC में केंद्र दाखिल किया हलफनामा पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सर्च ऑपरेशन तेज, आतंकियों के सहयोगियों के घरों में ली जा रही तलाशी एक दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान…’ शेविंग को लेकर पत्नी से विवाद, गुस्से में मौलाना बोला- तलाक तला... श्रीगंगानगर में BSF ने पाक रेंजर को किया अरेस्ट, भारतीय सीमा में घुसने की कर रहा था कोशिश घर के बाहर से उठा ले गया चाचा, कमरे में बंद कर किया रेप; हैरान कर देगी 7 साल की मासूम से दरिंदगी की ... भारतीय बॉर्डर का आखिरी गांव, 1971 में पाकिस्तान से युद्ध का बंकर अब भी मौजूद… जानें वहां का माहौल बद्रीनाथ धाम को धरती का बैकुंठ क्यों कहा जाता है? जानें इसका महत्व
उत्तरप्रदेश

‘तू पहले मेरे साथ संबंध बना, तभी मैं…’, गर्लफ्रेंड के साथ भागे पति को ढूंढ रही पत्नी, दारोगा से मांगी मदद तो मिला ये जवाब

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि मदद की गुहार के बदले दरोगा उसे अपने कमरे पर बुलाने का दबाव बनाने लगा. वॉयस मैसेज भेजने के साथ ही उसके व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो के लिंक भी भेजे. खाकी वर्दी पहने दरोगा की करतूत पीड़िता ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला सिपाही को बताई. दारोगा को जब इस बारे में पता चला को वो आगबबूला हो गया.

आरोप है कि दरोगा पुलिस लेकर उसके घर पहुंच गया. फिर उसे धमकाने लगा. दरोगा ने जो वॉइस रिकॉर्डिंग महिला को भेजी हैं, उनमें कहा है- तुम मेरे साथ एक बार संबंध बना लो, मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा. मामला हरदुआगंज थाने का है. आरोपी इसी थाने में दारोगा है.

महिला का आरोप है कि दरोगा ने खाकी वर्दी की आड़ में उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की भी कोशिश की है. पीड़ित महिला द्वारा दरोगा पर लगाए गए गंभीर आरोप के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए सीओ अतरौली सृजना सिंह कों जांच अधिकारी नियुक्त कर इस मामले की जांच शुरू कर दी.

15 साल की उम्र में कर दी थी शादी

जानकारी के मुताबिक, 30 साल की पीड़ित महिला हरदुआगंज इलाके की रहने वाली है. परिजनों ने 15 साल की उम्र में उसकी शादी जनपद हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के गांव खिटोली निवासी 40 वर्षीय राकेश से कर दी थी. साल 2017 में वह पति से अलग हो गई थी और उसी के गांव के एक व्यक्ति राजू से प्रेम प्रसंग होने के चलते कोर्ट मैरिज कर ली थी. वह उसे लेकर पिछले 8 वर्षो से दिल्ली में रह रहा था और उससे दो बच्चे भी हैं.

26 जनवरी से पति गर्लफ्रेंड संग लापता

महिला के अनुसार, पिछले दिनों हरियाणा राज्य के जनपद पलवल के मोहाना थाना क्षेत्र के भूड़ कॉलोनी निवासी सुंदरी से उसके पति राजू के अवैध संबंध हो गए. इसका पता जब पीड़िता को लगा तो वो बच्चों को लेकर मायके आ गई. 26 जनवरी को उसे किसी से पता चला कि उसका पति राजू अपनी गर्लफ्रेंड सुंदरी को लेकर कहीं भाग गया है. महिला तभी से पति की तलाश कर रही है. थक हारकर उसने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट हरदुआगंज थाने में लिखवाई. तभी से दारोगा दिनेश उसे परेशान कर रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button