ब्रेकिंग
बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान, भारत ने बगलिहार डैम से चिनाब नदी का पानी रोका बिहार में नाटे हो गए बच्चे! आंगनबाड़ी सेविकाओं की गलती पर एक्शन में समाज कल्याण मंत्रालय CM रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया MedLEaPR, जानें दिल्ली को इससे क्या मिलेगा लाभ 3 चाबियों से खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, सबसे पहले रावल ने किया मंदिर प्रवेश; VIDEO जम्मू कश्मीर के रामबन में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद दीदी ने अपने बॉयफ्रेंड से कराया था दो बहनों का रेप, दादी की डांट से किया लड़की ने सुसाइड, खुलासे से ... छत्तीसगढ़: बीच सड़क पर थमी जिंदगी…स्कूटी स्टार्ट करते समय कारोबारी को आया हार्ट अटैक, मौत पाकिस्तानी मामू की बेटी से शादी पड़ी भारी… CRPF से बर्खास्त मुनीर अहमद ने बताई पूरी कहानी, सामने रखा... सौरभ हत्याकांड: वो प्रेग्नेंट है, बेल दे दीजिए हुजूर…मुस्कान के वकील की दलील पर क्या बोला कोर्ट? फफक... 11 की उम्र में जीजा से शादी, 23 में देवर से कर बैठी प्यार… घर से भागकर हरियाणा के मंदिर में ली पनाह;...
उत्तरप्रदेश

रात दो बजे पत्नी के कमरे से आई गैर मर्द की आवाज, पति ने बाहर से लगाई कुंडी… फिर सुनाया ये फैसला

पति-पत्नी का रिश्ता यूं तो सात जन्मों का होता है, लेकिन आजकल रिश्तों की भी कोई गारंटी नहीं रह गई. शादीशुदा कपल्स के एक्ट्रामैरिटल अफेयर का होना अब आम बात हो गया है. यहां तक कि जिनके बच्चे हो जाते हैं वो भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर रखने से नहीं इतराते. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी से सामने आया है. यहां एक दो बच्चों की मां का किसी गैर मर्द से अफेयर चल रहा था. पति ने जब दोनों को रंगेहाथों पकड़ा तो उसने ऐसा फैसला लिया जो वाकई हैरान करने वाला है.

पति ने कहा- दोनों बच्चों को मैं संभाल लूंगा. तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहो. इसके बाद उसने पत्नी को उसके प्रेमी को सौंप दिया. मामला जायस थाना क्षेत्र के कस्बे के एक मुहल्ले का है. मंगलवार रात को दो बजे पति जब घर लौटा तो देखा पाया कि उसके घर में बीवी के कमरे में कोई गैर मर्द है. पति ने तुरंत दरवाजे की कुंडी लगा दी.

इसके बाद पति ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आस-पड़ोस के और भी लोग वहां आ गए. पता चला कि वाकई एक युवक उसकी पत्नी के साथ बेडरूम में है. पत्नी अंदर से दरवाजा खोलने के लिए कहती रही. लेकिन पति नहीं माना. पति ने तुरंत पुलिस को बुला लिया. फिर कुंडी खोली तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. अंदर कमरे में कोई और नहीं बल्कि उसी का पड़ोसी था.

तीनों को थाने ले गई पुलिस

उस वक्त वहां खूब हंगामा हुआ. पुलिस तीनों को थाने ले गई. थाने में भी पति-पत्नी के बीच बहसबाजी होती रही. तब पत्नी ने मान लिया कि पड़ोसी के साथ उसका लंबे समय से अफेयर चल रहा है. पत्नी ने कहा- मैं पति से नहीं, पड़ोसी से प्यार करती हूं. पति को सबसे बड़ा झटका तो तब लगा जब पत्नी ने कहा कि वो बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने वाली है. बस फिर क्या था, पति ने कहा कि हम इस मामले को आपस में ही निपटाएंगे अब.

बॉयफ्रेंड के साथ रह रही महिला

फिर पति ने फैसला लिया कि वो अपनी पत्नी को छोड़ देगा. उसने कहा- दोनों बच्चे मैं रखूंगा. मैं ही इनकी परवरिश करूंगा. अब मेरा तुमसे कोई लेना देना नहीं है. तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहना. पत्नी भी इसके लिए राजी हो गई. अब वो बॉयफ्रेंड के साथ ही रह रही है. महिला का बॉयफ्रेंड दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है.

थाने से बाहर हुआ समझौता

वहीं पूरे मामले में थाना प्रभारी रवि सिंह ने पहले तो बताया मामला जानकारी में नहीं है, लेकिन बाद में दबी जुबान से बताया- मामला थाने पर आया था, लेकिन दोनों लोगों ने आपसी सहमति से थाने से बाहर जाकर समझौता कर लिया था.

Related Articles

Back to top button