शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चोरी और दुर्घटनाओं की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, लगातार कई स्थानों पर चोरियां एक के बाद एक हो रही हैं। बीते वर्षों की तुलना की जाए तो बीते 6 माह के दौरान चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है, वहीं पहले की तुलना में बदमाशों तक पुलिस कम ही पहुंच पा रही है। कुछ दिन पहले दो बड़े पुलिस अधिकारियों के घर पर चोरी होने के बाद यह चर्चा रही कि अब जब पुलिस ही असुरक्षित है तो आमजन कहां सुरक्षित होंगे। संभाग के सबसे बड़े सब्जी मंडी और व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्र शहडोल स्थित तीन किराना दुकानों में सेंधमारी की गई, तीन से चार बदमाशों ने आधी रात दुकान के पीछे से प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया।
आज सुबह जब किराना कारोबारी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी लगी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है, बताया गया कि अनिल किराना,लाल साईं कलेक्शन नाम की कपड़ा दुकान और आदर्श किराना नाम के तीन दुकानों को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया, दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद भी हो गए, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आदि को बुलाया गया है, जिससे बदमाशों की शिनाख्त करने में आसानी हो सकती है।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बदमाश दुकान से निकलते समय हाथ में चोरी का समान और कोल ड्रिंक की बोतल से ठंडा पीने का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे है। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश छत पर बैठे और वहां पर कोल्ड ड्रिंक पार्टी का इंजॉय भी किया,दुकानों की छत पर भी कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें पड़ी हुई मिली। हालांकि पूरे क्षेत्र में पुलिस निगरानी रख रही है, जिससे सबूत के साथ छेड़छाड़ ना हो सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.