ब्रेकिंग
एंथनी अल्बनीज फिर से चुने गए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, PM मोदी ने जीत पर बधाई दी बिहार में सहकारी बैंक ला रहा गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना और पेमेंट गेटवे… जानें क्या है खासियत महिलाओं के सम्मान में अपमानजनक प्रथाओं का त्याग करें, SC में केंद्र दाखिल किया हलफनामा पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सर्च ऑपरेशन तेज, आतंकियों के सहयोगियों के घरों में ली जा रही तलाशी एक दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान…’ शेविंग को लेकर पत्नी से विवाद, गुस्से में मौलाना बोला- तलाक तला... श्रीगंगानगर में BSF ने पाक रेंजर को किया अरेस्ट, भारतीय सीमा में घुसने की कर रहा था कोशिश घर के बाहर से उठा ले गया चाचा, कमरे में बंद कर किया रेप; हैरान कर देगी 7 साल की मासूम से दरिंदगी की ... भारतीय बॉर्डर का आखिरी गांव, 1971 में पाकिस्तान से युद्ध का बंकर अब भी मौजूद… जानें वहां का माहौल बद्रीनाथ धाम को धरती का बैकुंठ क्यों कहा जाता है? जानें इसका महत्व पहलगाम में कैसे हुई चूक? जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का खुफिया एजेंसियों ने किया था अलर्ट
मनोरंजन

न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना बड़े स्टार वाली ये पिक्चर जीत गई सबसे बड़ी जंग

साल 2025 के चार महीने बीत चुके हैं और अब एक ऐसी फिल्म की रिलीज डेट बहुत पास है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है. इस साल कई बड़ी फिल्में आएंगी, जिनमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की फिल्में शामिल हैं, लेकिन उन फिल्मों के बीच ये फिल्म अपनी अलग और बड़ी जगह बनाएगी, और इस फिल्म का नाम ‘कंतारा चैप्टर 1’ है.

इस साल कई बड़ी फिल्में आईं, जो पब्लिक को थिएटर्स तक लाने में उतनी सफल नहीं हो पाईं, जितनी की उम्मीद जताई जा रही थी. इसमें विक्की कौशल की ‘छावा’ और मोहनलाल की ‘एल2: एमपुरान’ भी शामिल हैं. साल के लगभग 8 महीने बचे हैं और इसी साल फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ भी आ रही है, जिसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.

‘कंतारा चैप्टर 1’ का है पब्लिक को बेसब्री से इंतजार

IMdb के मुताबिक, इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ है, जो एक कन्नड़ भाषा की फिल्म है. इसके पहले ‘कंतारा’ का पहला पार्ट साल 2022 में आया था, जिसने कम बजट में उम्मीद से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली थी. फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. फिल्म मेकर्स के अनुसार, फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ में दिखाया जाएगा कि कदंबा राजवंश युग के दौरान काडुबेट्टू शिव की उत्पत्ति की खोज करने निकलता है, जिस दौरान जंगल में उसके अतीत से जु़ड़ कुछ कहानियों के बारे में पता चलता है.

कब रिलीज होगी ‘कंतारा चैप्टर 1’?

2 अक्टूबर 2025 को फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ वर्ल्डवाइड तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी. होमबेल फिल्म्स ने फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए थे, जिसके कैप्शन में लिखा था कि परमात्मा की जमीन पर कदम रखें. ‘कंतारा चैप्टर 1’ का पहला लुक प्रस्तुत कर रहा हूं जो 7 भाषाओं में रिलीज होगी.

‘कंतारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

30 सितंबर 2022 को फिल्म ‘कंतारा’ कन्नड़ के अलावा हिंदी समेत कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया था और वो ही फिल्म के लीड एक्टर भी थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म कंतारा का बजट महज 16 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 407.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

इस साल रिलीज होने वाली हैं कई बड़ी फिल्में

IMdb की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में नंबर 1 पर ‘कंतारा चैप्टर 1’ का नाम है. वहीं टॉप 10 में सूर्या की ‘रेट्रो’, अजय देवगन की ‘रेड 2’, रजनीकांत की ‘कूली’, ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’, कमल हासन की ‘ठग लाइफ’, प्रभास की ‘द राजा साब’, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ का नाम शामिल है. सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ भी इस लिस्ट में है, लेकिन 33वें नंबर पर है. यानी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इन तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और जिन फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उसमें पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

Related Articles

Back to top button