भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में एक कार में शराब पी रहे लोगों को रोकने की कोशिश करने पर एक जीआरपी सिपाही की बुरी तरह पिटाई की गई और उसकी वर्दी फाड़ दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक सिपाही को पिटाई के बाद फटी हुई वर्दी में घूमते हुए देखा जा सकता है. जीआरपी पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भड़क गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘भोपाल में रेलवे स्टेशन के बाहर गाड़ी में कुछ लंपट शराब पी रहे थे. जब कांस्टेबल दौलत खान ने उन्हें वहां से हटने को कहा तो यह गुंडे दौलत खान को पीटने लगे और जब दूसरे कांस्टेबल कमल अपने साथी को बचाने के लिए आए, तब गुंडों ने कहा कि तुम हिन्दू हो, हट जाओ.’
उन्होंने कहा, ‘यह हाल है इस देश का, जिन गुंडों की पुलिस को देखकर रूह कांपनी चाहिए वो एक पुलिस वाले को पीट रहे हैं. इन जाहिलों की इतनी हिम्मत सिर्फ इसलिए क्योंकि पुलिस वाला मुसलमान था.’
इस घटना पर क्या बोली पुलिस?
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद एसयूवी में सवार होकर भागने वाले तीन से चार लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. एसयूवी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. वीडियो में पिटते हुए दिख रहे हेड कांस्टेबल समेत कुछ पुलिसकर्मी आधी रात के आसपास गश्त पर थे. कार में शराब पी रहे लोगों को देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका. विवाद शुरू हो गया और कार में सवार युवकों ने पुलिसकर्मी को पीटना शुरू कर दिया. जब अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो शराबी युवकों ने उन्हें रोक दिया. रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर में कुछ देर तक यह वाकया चलता रहा.
मुख्य आरोपी है फरार
पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई और कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बाद में, पीटे गए हेड कांस्टेबल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. मौके से एक युवक को पकड़ लिया गया, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया और पुलिस ने उसे जल्द ही पकड़ने का दावा किया. सोशल मीडिया पर घटना के वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ने के निर्देश दिए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.