Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

‘तुम्हारा भाई गंदा है, वो मेरे साथ…’, पैरों पर पति के लिए छोड़ा मैसेज, देवर का खोला काला चिट्ठा, फिर दे दी जान

1

देवर-भाभी का रिश्ता कभी दोस्तों जैसा, कभी मां-बेटे जैसा तो कभी बड़ी बहन और छोटे भाई जैसा होता है. लेकिन कुछ लोग इन रिश्तों का लिहाज नहीं करते. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज से सामने आया है. यहां देवर की हरकतों से परेशान होकर भाभी ने अपनी जान दे दी. मरने से पहले पति के लिए पैरों पर एक मैसेज छोड़ा. इसमें देवर की करतूतों के बारे में बताया.

मामला नईगढ़ी थाना क्षेत्र के वार्ड-8 का है. यहां एक शादीशुदा महिला ने पैरों में सुसाइड नोट लिख खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान 27 साल की मंजू साकेत के रूप में हुई. उसका शव उसके घर में फंदे पर लटकता मिला. घटना के वक्त परिवार के बाकी लोग खलिहान में फसल गहाई कर रहे थे. मृतका का देवर और भतीजी घर लौटे तो फंदे पर शव देखकर उनके होश उड़ गए.

आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका के पैर पर सुसाइड नोट लिखा मिला है. उसमें मंजू ने अपने देवर अंकुश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लिखा है- देवर मुझे गंदी नजरों से देखता है. जब मैं उसका विरोध करती हूं तो वो मुझे धमकी भी देता है.

‘अंकुश को छोड़ मत’

मृतका ने यह सुसाइड नोट अपने पति के नाम लिखा है. उसने लिखा- जब से मेरी मम्मी दुनिया छोड़कर गई है, तब से मैं तुमको अपनी मम्मी पापा ही मानी हूं. तुम भी मुझसे बहुत प्यार करते हो. लेकिन तुम्हारा भाई अंकुश बहुत गंदा है. वह मुझे गंदी नजर से देखता है. जब मैं उसे ऐसा करने के लिए टोकती हूं तो वो झगड़ा करता है. मैंने कई बार सोचा कि तुम्हें सब कुछ बता दूं, लेकिन मैं तुमसे नहीं बता पाती थी. मुझे डर लगता था कि कहीं तुम कुछ कर न लो. मैं तो जा रही हूं इस दुनिया से मगर अंकुश को छोड़ना मत. वो गंदा है.

भाई ने लगाए गंभीर आरोप

मंजू के शरीर पर चोटों के कई निशान भी पाए गए हैं. मृतका के भाई गोविंद ने आरोप लगाया- मेरी बहन की हत्या कर उसे लटकाया गया है. उसने सास, ससुर और देवर के खिलाफ गंभीर आरोप लगा निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. मृतका के पति से भी पूछताछ की जा रही है. उधर, पत्नी की मौत के बाद से पति सदमे में है. उसका रो-रोकर बुरा हाल है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.