Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
समाज में नफरत और घृणा फैलाने का इरादा… सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ यूपी सरकार का ... अहमदबाद प्लेन हादसे का पायलटों पर पड़ा गहरा असर? एक ही दिन में 100 से ज्यादा ने मांगी थी Sick Leave 4 हजार 78 दिन, प्रधानमंत्री पद पर मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे… अब नेहरू कितने आगे? संविधान में समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष पर RSS ने उठाए थे सवाल, क्या है सरकार का रुख? संसद में मिल गया ज... अब RCB के घर में नहीं होंगे IPL के मैच! बेंगलुरु भगदड़ मामले में आया बड़ा फैसला झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: भरभरा कर गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत, 17 घायल… मौके पर पु... सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल

सीधी में सिगरेट पीने को लेकर हुआ विवाद, जंगल में दोस्तों के बीच चली गोली, युवक घायल

3

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनाखाड़ गांव में गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। घायल युवक आकाश जायसवाल का कहना है कि उसके ही दो दोस्त, अभिषेक मिश्रा और यश पांडे, जो रीवा से आए थे, उन्होंने उस पर फायरिंग की है। आकाश ने बताया कि दोनों दोस्त उसके घर पर आए थे लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं था। जिसके बाद दोस्तों ने उसकी मौसी के यहां से उसे बुलाया था। फिर तीनों जंगल में सिगरेट पीने के लिए चले गए थे। इसी दौरान एक दोस्त ने अचानक उसके ऊपर गोली चला दी।

आकाश के हाथ में गोली लगी और हथेली को छेदते हुए निकल गई। घटना के बाद आकाश को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया,  अभी आकाश का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, “घायल और आरोप लगाने वाले तीनों युवक आपस में दोस्त हैं। घायल आकाश जायसवाल ने बयान में कहा है कि उनके बीच किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आकाश ने ही दोनों दोस्तों को बुलाया था। वे दोनों घूमने आए थे और जंगल में सिगरेट पीने गए थे। उसी दौरान यह घटना हुई। आकाश की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हम घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पूरे साक्ष्य और गवाहों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।”

जिला अस्पताल के डॉक्टर आशीष भारती का कहना है कि गोली घायल के हाथ को छेदते हुए निकल गई है। फिलहाल इलाज जारी है और जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि हड्डी में कितनी क्षति हुई है। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.