कपूर और खान ही नहीं, साउथ का सुपरस्टार भी था इस फिल्म का हिस्सा, फिर भी डूब गई 180 करोड़ में बनी मूवी
हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने अपने करियर की पहली ही फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ब्लॉकबस्टर दी थी. वहीं भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ देने का रिकॉर्ड भी आमिर खान के नाम ही दर्ज है. लेकिन आमिर के खाते में कई फ्लॉप फिल्में भी आई हैं. बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से कहर बरपाने वाले आमिर की कई पिक्चर्स दर्शकों के लिए तरस भी गई थी.
180 करोड़ में बनी थी ‘लाल सिंह चड्ढा’
लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान ने एक सिख व्यक्ति का किरदार निभाया था. ये हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) की हिंदी रीमेक है जो कि साल 1994 में रिलीज हुई थी. आमिर और करीना के साथ ही इसका हिस्सा साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी थे. लेकिन फिल्म को हाथ लगी तो सिर्फ निराशा. अद्वैत चन्दन इसके डायरेक्टर थे. जबकि आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव, ज्योति देशपांडे और अजीत अंधरे ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया था. लाल सिंह चड्ढा को 180 करोड़ रुपये के तगड़े बजट में बनाया गया था, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा सकी.
भारत में 61 करोड़ ही कमाई पाई थी फिल्म
लाल सिंह चढ़ा 2011 में रक्षाबंधन के खास मौके पर 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ने भी दस्तक दी थी. लेकिन दर्शकों का दिल न ही रक्षा बंधन जीत सकी और न ही लाल सिंह चड्ढा. बॉक्स ऑफिस की लड़ाई में दोनों फिल्मों को ही दर्शकों ने नकार दिया था. अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 11.7 करोड़ की कमाई करके इसने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए थे. फिर दूसरे दिन 7.26 करोड़, तीसरे दिन 9 करोड़ और चौथे दिन भारत में फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद कभी भी भारत में ये दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाई. भारत में इसकी टोटल कमाई सिर्फ 61 करोड़ रुपये हो पाई थी. इस तरह लाल सिंह चड्ढा डिजास्टर साबित हुई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.