सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में जिला पंचायत के कर्मचारियों ने मृत सचिव के लिए ड्यूटी आदेश जारी कर दिया। मामला ग्राम पंचायत जोबगढ़ का है सचिव ललनराम वैश्य की मृत्यु पिछले वर्ष 11 अक्टूबर को एक सड़क हादसे में हो गई थी, लेकिन जिला पंचायत के लापरवाह कमर्चारियों ने मृत सचिव के लिए आदेश जारी उनकी ड्यूटी लगा दी।
21 अप्रैल को जिला पंचायत सिंगरौली से जारी यह आदेश जिले भर में 23 अप्रैल से 14 मई तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में दिव्यागजनों के परीक्षण और मूल्यांकन शिविर के लिए ड्यूटी से संबंधित है जिसमें ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक दिव्यांग जनों को शिविर तक लाने का कार्य करेंगे।
जिला पंचायत के अधिकारी इसे लिपिकीय त्रुटि बता रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत जोबगढ़ के पूर्व सचिव ललन राम वैश्य का नाम आदेश में देखकर जिला पंचायत सिंगरौली में कर्मचारियों के काम करने के तौर तरीके पर सवाल उठ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.