बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की सिंधी बस्ती में सोमवार को क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने भयावह रूप ले लिया। आरोप है कि एक बच्चे के साथ गाली-गलौज की गई, जिसके बाद उसने अपने परिजनों को मौके पर बुलाया। तभी वहां मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि लाठी, स्टूल और कुर्सियों से हमला बोल दिया गया। हमले में एक बच्चा, दो महिलाएं और तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि लगभग 30 लोगों ने उन्हें घेरकर जानलेवा हमला किया।घायल महिला गीता एहलानी ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान न केवल उन्हें पीटा गया बल्कि ब्लेड से भी हमला करने की कोशिश की गई। पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और लालबाग थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.