पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. दोनों देशों के बीच बने तनातनी के बीच पाकिस्तान सीमापार से सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है. उसकी ओर से पिछले 7 दिनों से लगातार फायरिंग की जा रही है, हालांकि मुस्तैद भारतीय सेना की ओर से माकूल जवाब भी दिया जा रहा है. सीमापार से आज गुरुवार को LoC पर 3 ओर से फायरिंग की गई.
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से जम्मू के अखनूर सेक्टर, के साथ-साथ कश्मीर के कुपवाड़ा और उरी में फायरिंग की गई है. भारत की ओर से इसका कड़ा जवाब दिया गया. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान को इस फायरिंग की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.