
पटना। दीपावली व छठ पर्व के दौरान दूसरे राज्यों से आने वालों की रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व हाईवे आदि पर एंटीजन रैपिड किट से कोरोना स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन ये निर्देश महज औपचारिकता बनकर रह गए हैं। दानापुर, पटना जंक्शन व पाटलिपुत्र स्टेशन पर हर दिन आने वाले 20 हजार से अधिक यात्रियों में से आधा प्रतिशत की भी जांच नहीं हो रही है। शनिवार के पूर्व तक औसतन आठ सौ यात्रियों की जांच तीनों स्टेशनों पर की जा रही थी। मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के निर्देश के बाद शनिवार से जांच तेज की गई। शनिवार को स्टेशनों पर 1882 और एयरपोर्ट पर 36 लोगों की जांच की गई। वहीं सोमवार को तीनों स्टेशन पर कुल 1240 और एयरपोर्ट पर 30 लोगों की जांच की गई।
तीन दिन मोतिहारी जैसी सख्ती की दरकार
स्टेशनों पर कोरोना स्क्रीनिंग में लगे चिकित्साकर्मियों के अनुसार अधिकतर यात्री जांच कराने से बचते हैं। पुलिस प्रशासन के सहयोग के बिना लोग जांच नहीं कराएंगे। कोरोना मुक्त पूर्वी चंपारण जिले में जिस प्रकार मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर रविवार को डीएम, एसपी व सिविल सर्जन ने बैरिकेडिंग कराकर हर व्यक्ति की जांच या टीकाकरण सुनिश्चित कराया। पटना में भी वैसी ही व्यवस्था की जरूरत है।

कागज में पुख्ता व्यवस्था
दीपावली व छठ पर आने वालों की भीड़ अब बढऩे लगी है। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे जांच व टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बावजूद इसके यदि कुछ लोग बिना जांच कराए घर चले जाते हैं तो उनकी पहचान कर आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से उनकी जांच कराई जानी है। सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच व टीकाकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। दीपावली व छठ को देखते हुए जांच अभियान सघन किया जा सकता है।