Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च...

मदर्स डे पर मां को खुश करने के लिए जरूर करें ये 5 काम

5

मां सिर्फ जन्म देने वाली नहीं होती, बल्कि वो एक गाइड, एक दोस्त, एक शिक्षक और सबसे बड़ी प्रेरणा होती है. बचपन से लेकर बड़े होने तक मां हर कदम पर हमारे साथ खड़ी रहती है. चाहे हमें चोट लगी हो या दिल टूटा हो, मां की गोद हमेशा सुकून देने वाली रही है. मां के बिना जीवन की कल्पना भी करना मुश्किल है. लेकिन हम अपनी बिजी जिंदगी में अक्सर ये भूल जाते हैं कि हमें अपनी मां को भी समय और प्यार देना चाहिए. ऐसे में मदर्स डे वो खास मौका होता है जब हम अपनी मां के लिए कुछ खास कर सकते हैं और उन्हें ये महसूस करा सकते हैं कि वो हमारे लिए कितनी जरूरी हैं.

हर साल 8 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस मदर्स डे पर अपनी मां को कैसे खुश करें, तो हम आपके लिए लाए हैं 5 आसान लेकिन दिल से जुड़े हुए तरीके, जो आप अपनी मां के लिए जरूर कर सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

1. एक प्यार भरा लेटर लिखें

भले ही आज का दौर डिजिटल हो, लेकिन एक हाथ से लिखा गया लेटर या कार्ड मां के दिल को छू जाता है. आप अपने जज्बात, बचपन की यादें और मां के लिए अपने प्यार को शब्दों में ढाल कर उन्हें दे सकते हैं. ये तोहफा भले ही छोटा हो, लेकिन इसका असर बहुत गहरा होता है.

2. सरप्राइज गिफ्ट दें

तोहफे का मतलब सिर्फ महंगी चीजों से नहीं होता. आप उनकी जरूरत या पसंद का कुछ छोटा और प्यारा तोहफा अपनी मां को दे सकते हैं. जैसे कोई साड़ी, किताब, हैंडबैग, या उनकी पसंदीदा मिठाई. तोहफे से उन्हें ये एहसास होता है कि आप उनकी पसंद को समझते हैं.

3. पुरानी यादों को ताजा करें

आप मदर्स डे पर अपनी मां के साथ बैठकर अपने बचपन और पुराने दिनों को याद कर सकते हैं. इसके लिए घर की एल्बम निकालिए, पुरानी तस्वीरें देखिए और उन पलों को फिर से जिए. मां के साथ बैठकर पुरानी यादों को शेयर करना आपके रिश्ते को भी और मजबूत बनाएगा.

4. घर का काम खुद करें

मदर्स डे पर मां को आराम देने के लिए घर के सारे काम (जैसे कि बर्तन धोना, सफाई करना, या खाना बनाना) खुद करें. ये छोटा सा काम भी उनकी दिन को बहुत खास बना सकता है और उन्हें ये महसूस कराएगा कि उनकी मेहनत की कद्र की जाती है.

5. कुछ समय उनके साथ बिताएं

इस खास दिन पर अपनी मां के लिए वक्त निकालें और पूरा दिन उनके साथ बिताएं. उनके साथ टहलने जाएं, फिल्म देखें या उनकी पसंदीदा एक्टिविटी करें. ये समय आपके और उनकी के रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगा

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.