Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार की महुआ विधानसभा सीट में ऐसा क्या जिसके लिए अड़े हुए हैं तेज प्रताप यादव? मस्जिद में अखिलेश यादव और शिव भक्तों के साथ इकरा हसन, सपा नेताओं की सद्भाव वाली पॉलिटिक्स के क्या है... 5 दिन में 132 करोड़ छापकर छा गई ‘सैयारा’, श्रद्धा कपूर ने भी बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ देख डाली फि... इंग्लैंड का ‘रवींद्र जडेजा’ चमकाएगा करुण नायर की किस्मत! मैनचेस्टर में दिखेगा 9 साल पुराना हैरतअंगेज... LIC की इस योजना से 2 लाख से अधिक महिलाओं को मिला रोज़गार! हर महीने कमा रही हैं इतनी रकम सावधान! भारत में साइबर फ्रॉड बेकाबू, 2024 में हुई ₹22,845 करोड़ की ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित सावन शिवरात्रि व्रत का पारण कब और कैसे करें? अभी नोट कर लें सही टाइम! उम्र और जेंडर के हिसाब से रोज कितना पानी पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें गाजा के लिए संकटमोचक बनेगा भारत! जानें कैसे खून से लाल हुई जमीन का करेगा इलाज चंदन मिश्रा हत्याकांड: तौसीफ ने बचने का बना रखा था फुलप्रूफ प्लान, ऑनलाइन हेयर कटिंग भी करवाई… बस हो...

अयोध्या तक का सपना देख रहा पाकिस्तान, मुनीर के लिए पाले जा रहे ऐसे ख्वाब

4

पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री तक घबराए हुए हैं. हद तो यहां तक हो गई है कि पाकिस्तान के सीनेटर तक भारत को भभकियां दे रहे हैं. बढ़ती युद्ध चिंताओं के बीच सीनेटर पलवाशा मोहम्मद जई खान ने मंगलवार को एक भड़काऊ और विवादित बयान दिया है.

जई खान ने आक्रमक रुख अंदाज में कहा, “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की ईंट पाकिस्तानी सेना के जवान रखेंगे और पहली अज़ान खुद सेना प्रमुख असीम मुनीर देंगे.” सीनेटर पलवाशा मोहम्मद ने मंगलवार को दोनों देशों के बीच पहले से ही अस्थिर स्थिति को और भड़का दिया है, उन्होंने ये बयान पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए दिया.

नई बाबरी की नींव रखेगी पाक सेना-पाक सीनेटर

पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में बोलते हुए सीनेटर ने कहा, “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की नींव सेना के जवान रखेंगे और पहली अज़ान पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर पढ़ेंगे.” भारत की ओर से हमले की धमकियों पर उन्होंने यह कहकर तनाव को और बढ़ा दिया कि, “हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं.”

तनाव के बीच सिख सैनिकों को भड़का रही पाक नेता

तनाव के बीच धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करते हुए जई खान ने कहा कि अगर भारत के साथ कोई संघर्ष होता है तो सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “अगर वे पाकिस्तान को धमका रहे हैं, तो उन्हें बता दें कि सिख सेना पाकिस्तान पर हमला नहीं करेगी. क्योंकि यह उनके गुरु नानक की धरती है.”

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी सांसदों ने इस तरह के भड़काऊ बयान दिए हैं. हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद भड़काऊ बयान दिया था.

बिलावल भुट्टो-जरदारी का भड़काऊ बयान

एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने सिंधु नदी के पानी का रुख मोड़ने के खिलाफ भारत को चेतावनी दी. बिलावल ने कहा, “सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका (भारतीयों का) खून इसमें बहेगा.”

पहलगाम हमले के बाद पहले से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. ऐसे में पाक नेताओं के ऐसे बयान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. बता दें 22 अप्रैल को 4 आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई है और कई घायल हुए, जिसके बाद से भारत में आतंक के खिलाफ गुस्से का माहौल है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.