मध्य प्रदेश मे रसगुल्ला चोरी के चर्चे अभी थमे भी नहीं थे कि अब शहर में नमक चोरी की घटना सामने आई है. यह चोरी की घटना जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र के देवताल इलाके की है, जहां एक किराना दुकान के बाहर रखीं नमक की पांच बोरियां एक स्कूटी सवार चोर चोरी कर ले गया. चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना की जानकारी के अनुसार, देवताल गढ़ा स्थित श्रीराम किराना दुकान के संचालक जयपाल सिंह प्रजापति उर्फ छोटे ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के बाहर तड़के लगभग 4:45 बजे एक व्यक्ति स्कूटी लेकर पहुंचा और वहां रखी नमक की बोरियों को चोरी कर ले गया. चोरी गई नमक की इन पांच बोरियों की कुल कीमत लगभग एक हजार रुपये आंकी गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.