Local & National News in Hindi

हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायरल

4

मुरैना। कार के हॉर्न से दूल्हे की घोड़ी बिदक गई, जिससे दूल्हा घोड़ी से गिरने से बच गया। इस बात पर बाराती ऐसे भड़के कि कार को घेरकर जमकर पथराव किया और फिर कार सवारों को बुरी तरह पीटा। कार पर पथराव और मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज किया है।

दिल्ली का रहने वाला है पीड़ित परिवार

  • दिल्ली के हरफूल विहार, नजबगढ़ नागलोई के निवासी रमेश राठौर, बेटे दीपक राठौर व स्वजनों के साथ अपनी भांजी के देवर की शादी में शामिल होने के लिए मुरैना आए थे।
  • रमेश का 19 वर्षीय बेटा दीपक रात एक बजे कार डीएल 3सी बीजेड 1114 से निकला था। इसी दौरान इस्लामपुरा के दूल्हे की बारात कृष्णा नगर जा रही थी। कार निकालने के लिए दीपक राठौर ने लगातार हार्न बजाया, जिससे घोड़ी बिदग गई और दूल्हा भी घबरा गया।
  • यह देख बाराती भड़क गए। माहौल देख दीपक वहां से कार लेकर भागा, लेकिन बारातियों के झुंड ने दूसरे वाहन से पीछा कर दीपक को घेर लिया, फिर मारपीट शुरू कर दी।
  • बारातियाें की भीड़ ने सड़क से पत्थर उठाकर कार पर फेंकना शुरू किया, जिससे कार के सभी शीशे फूट गए। दीपक को बचाने नीतेश नाम का युवक आया, उपद्रवियों ने उसकी भी मारपीट कर दी।

गल से सोने की चेन भी गायब

दीपक ने थाने में बताया कि मारपीट में उसके गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। कोतवाली पुलिस ने दीपक की शिकायत पर बल्ले पुत्र मायाराम राठौर, छोटा पुत्र सुरेश राठौर, अमन पुत्र संजू राठौर और श्यामसुंदर पुत्र दौजी राठौर और एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.