जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला होने के बाद एक बार फिर दहशतगर्द अपने नापाक मंसूबे पाले हुए हैं. इस बीच घाटी में नेशनल हाईवे को निशाना बनाकर संभावित आतंकवादी हमलों के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया है.
यह अलर्ट 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर जारी किया गया है, जिसमें पाकिस्तान स्थित समूहों से जुड़े आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. हालांकि पहलगाम हमले के बाद से कश्मीर घाटी में सुरक्षा कई गुना बढ़ाई गई है. हमला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुआ था. हाईवेज और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गईं. प्रमुख प्रतिष्ठानों और पर्यटक आकर्षण स्थलों के पास त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.