Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल

नोटबंदी के 9 साल बाद करोड़ों के पुराने नोट बरामद, रुपये बदलने के लिए मुंबई से सलूंबर आए थे 3 लोग, अरेस्ट

6

राजस्थान के सलूंबर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.34 करोड़ रुपए के बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के नोट बरामद किए हैं. आरोपी 12 प्रतिशत वैल्यू में नोट बदलवाने आए थे, लेकिन पुलिस ने तलाशी लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार लिया, जिनमें दो महाराष्ट्र और एक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली.

सलूंबर पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की एक संदिग्ध कार को खेराड़ा टोल नाके पर रोका और तलाशी ली तो कार की डिग्गी से 98 गड्डियां 1000 के नोटों की और 73 गड्डियां 500 रुपए के पुराने नोटों की मिली. पुलिस को कार में रसायन और सफेद कागज की गड्डियां भी मिलीं. आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले और कार सवार पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता और कयूम को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में सामने आया वह नोट बदलवाने आए थे. आरोपियों ने बताया कि पुराने नोटों के बदले 12 प्रतिशत वैल्यू मिल रही थी.

2 महाराष्ट्र और 1 राजस्थान का निवासी

पुलिस ने ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की, जिसका नाम कयूम पासा पुत्र शेख मोहम्मद था, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला था. कयूम ने बताया कि कार उसकी थी, जिसे ये लोग किराए पर लेकर आए हैं. पीछे बैठे लोगों ने अपने नाम कन्हैयालाल पुत्र जगन्नाथ मेहता और पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी बताया. कन्हैयालाल राजस्थान का रहने वाला और पदमाकर नांदेड़ का रहने वाला है.

सफेद कागज की गड्डी भी बरामद

दरअसल, पुलिस को खेराड़ा टोल नाका पर एक संदिग्ध कार खड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तीनों को कार से नीचे उतारकर कार की डिग्गी को चेक कराने के लिए कहा. इस पर वे आनाकानी करने लगे. पुलिस ने तसल्ली देकर कार की डिग्गी खुलवाई तो पीछे डिग्गी में एक काला सूटकेस, दो काले बैग और एक कार्टून पड़ा था. कार सवारों से पूछने पर उन्होंने सूटकेस में कपड़े होने की बात कही. सूटकेस खोलकर देखा तो 2016 में बंद हो चुके 500 और 1000 के नोटों की गड्डियों के साथ ही सफेद कागज की गड्डियां थीं.

आरोपियों से की जा रही पूछताछ

पुलिस अब तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फर्जीवाड़े और काले धन से जुड़े रैकेट को लेकर भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी कहां से इतनी बड़ी पुराने नोटों को लेकर आए और कहां और किसके पास पैसे लेकर जा रहे थे. पुलिस इन सभी सवालों के जवाब के लिए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.