देश के मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. मई की शुरुआत से ही देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया और आज भी बारिश का येलो अलर्ट है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन के लिए बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
5 और 6 मई को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. फिर 07 मई को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. इसके बाद दिल्ली का मौसम साफ होगा. मौसम विभाग ने आज यानी 4 मई को बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जाहिर की है, साथ ही इन जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.