अमृतसर : अमृतसर के जलियांवाला बाग इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां रेहड़ी और ऑटो चालक के बीच हुए विवाद में एक की कलाई कट गई। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार रेहड़ी चालक ने विवाद के बाद ऑटो चालक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और उसकी कलाई काट दी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और रेहड़ी चालक को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.