Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

उज्जैन : महाकाल मंदिर की छत पर लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

3

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर  सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां मंदिर के गेट नंबर-1 के पास बने फैसिलिटी सेंटर के ऊपर अचानक आग भड़क उठी। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर के नजदीक बने फैसिलिटी सेंटर की छत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कंट्रोल रूम है। वहीं अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले वहां से धुआं उठता देखा गया और फिर कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों की ओर हटाया ताकि किसी को कोई नुकसान न हो। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

कलेक्टर और एसपी ने संभाली कमान

घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आग पर जल्द काबू पाया जाएगा और स्थिति को सामान्य किया जाएगा।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग? जांच जारी

शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट  बताई जा रही है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने के असली कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। पुलिस और तकनीकी टीम ने जांच शुरू कर दी है। सबसे राहत की बात यह रही कि इस आगजनी की घटना में किसी भी श्रद्धालु या कर्मचारी के हताहत होने की खबर नहीं है। समय रहते हुए लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मंदिर प्रबंधन और पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती है। वहीं प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह काबू में है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.