सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में बसपा नेता की हत्या से सनसनी फैल गई। मामला जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महादेव मोहल्ले का है। जहां बसपा नेता शुभम साहू पर रविवार रात साढ़े 12 बजे अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। शुभम को घायल हालत में पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शुभम का अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर उनकी हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात के समय मौके-ए-वारदात पर उनके साथ कौन कौन लोग या अकेले थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शुभम पहले यूथ कांग्रेस में महामंत्री और एनएसयूआई में सचिव रह चुके थे। बीते दिनों वे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.