Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

एयर चीफ मार्शल के बाद अब रक्षा सचिव से मिले PM मोदी, सुरक्षा के हालात पर चर्चा के आसार

1

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं. हालात यह हो गए हैं कि भारत एक के बाद एक करके सभी तरह के संबंध खत्म करता जा रहा है. वहीं दिल्ली में पाकिस्तान को सबक सिखाने को लेकर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

रक्षा सचिव के साथ यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन (रविवार) बाद हुई है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच सुरक्षा के हालात पर चर्चा हुई.

नौसेना प्रमुख एडमिरल से भी मिले पीएम

इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने भी शनिवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी. तब एडमिरल ने पीएम मोदी को अरब सागर के अहम समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना के आला अफसर पीएम मोदी से मिलते रहे हैं. पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी जिसमें उन्होंने सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के तरीके, लक्ष्य और समय पर फैसला लेने के लिए कम्पलीट ऑपरेशन फ्रीडम (Complete Operational Freedom) दी थी. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद को करारा झटका देने के राष्ट्रीय संकल्प पर काम करने पर भी जोर दिया.

भारत ने लगाई कई तरह की पाबंदी

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के अगले दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए, जिसमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कमतर करने समेत कई अन्य फैसले लिए गए थे. हालांकि जवाब में, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया. किसी तीसरे देश के माध्यम से होने वाले व्यापार सहित भारत के साथ सभी प्रकार का व्यापार बंद कर दिया.

भारत की ओर से प्रतिबंधों का दौर जारी रहा. भारत ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा और लोक नीति के आधार पर पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर पूर्ण पाबंदी लगा दी. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया. भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.