Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?

राजस्थान के इस कॉलेज में 37 दिन से खड़ा है हेलीकॉप्टर, सिक्योरिटी में गार्ड्स तैनात; आखिर कब उड़ेगा?

1

राजस्थान के पाली में कन्या महाविद्यालय है. यहां कॉलेज के परिसर में बने हैलीपेड पर बीते 37 दिनों से एक हेलीकॉप्टर खड़ा है. यह कब उड़कर यहां से जाएगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. फिलहाल हेलीकॉप्टर की सिक्योरिटी में गार्ड्स की तैनाती है. वे 24 घंटे मुस्तैद होकर हेलीकॉप्टर की निगरानी में जुटे हुए हैं.

इस हेलीकॉप्टर से राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 29 मार्च को आए थे. जब राज्यपाल वापसी के लिए हेलीकॉप्टर से जाने लगे तो इसमें कुछ तकनीकी खामी आ गई. हेलीकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरी, उसमें से धुआं उठने लगा. थोड़ी ऊंचाई पर उड़ने के बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर को दोबारा परिसर स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग करा दी. तभी से कन्या महाविद्यालय में हेलीकॉप्टर खड़ा है.

हेलीकॉप्टर की सिक्योरिटी में निजी गार्ड की तैनाती

इस हेलीकॉप्टर की सिक्योरिटी में पहले स्थानीय थाने की पुलिस तैनात थी. लेकिन यह हेलीकॉप्टर एक निजी कम्पनी का है, इसलिए अब यहां पुलिसकर्मियों को हटाकर निजी गार्ड की तैनाती कर दी गई है. ये गार्ड कॉलेज के परिसर में हेलीकॉप्टर के पास मौजूद रहते हैं.

कन्या महाविद्यालय से जुड़े टीचरों के मुताबिक, पहले कहा गया था कि हेलीकॉप्टर तीन-चार दिन में ठीक हो जाएगा. लेकिन अभी तक ये ठीक नहीं हुआ है. हालांकि, नया इंजन मंगाया गया है, जिसे लगाने के लिए बाहर से इंजीनियर बुलाया जाएगा. इसे ठीक होने में अभी और तीन-चार दिन लगने की बात कही जा रही है.

कंपनी को प्रिंसिपल ने लिखा लेटर

वहीं, प्रिंसिपल का कहना है कि हेलीकॉप्टर की सिक्योरिटी में तैनात गार्ड्स कॉलेज के बिजली-पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके किराया के लिए संबंधित कंपनी को लेटर लिखा गय़ा है, जिसे देने के लिए वह सहमत हैं. इस राशि को कॉलेज के विकास कोष में जमा करा दिया जाएगा. कॉलेज प्रबंधन खुद चाहता है कि जल्द से जल्द हेलीकॉप्टर की तकनीकी समस्या दूर हो और वह यहां से सकुशल जाए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.