भागे फिर गिरे, कॉलर पकड़ ED अधिकारियों ने उठाया, शर्ट भी फटी… ऐसे गिरफ्तार हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक धरम सिंह छोकर
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा में पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व विधायक और उनकी कंपनी पर 1500 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. गिरफ्तारी को लेकर ऐसा आरोप है कि उन्होंने दीनदयाल आवास योजना के तहत लगभग 1500 करोड़ का गबन किया है. गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) जब पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने पहुंची तो वे भागने लगे. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने उन्हें दौड़कर पकड़ा, जिसमें पूर्व विधायक नीचे गिर गए. धर्म सिंह छोकर और ईडी कर्मचारियों के बीच नोंकझोंक भी देखने को मिली. जमीन पर बैठे धर्म सिंह उठने का नाम नहीं ले रहे थे.
हालांकि टीम की सख्ती के बाद आखिरकार उन्हें उठाया गया और गाड़ी में बैठाया गया. उठने में आनाकानी करने पर टीम के एक सदस्य ने उनकी कॉलर पकड़ी और खड़ा कर दिया. इस नोंकझोंक के दौरान पूर्व विधायक की शर्ट फट गई. अब उनकी गिरफ्तारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ED ने गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दर्ज FIR के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें M/s Sai Aaina Farms Pvt. Ltd. पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप थे. इसी मामले में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की गई है.
बेटा फरार बाप हुआ गिरफ्तार
धर्म सिंह छौक्कर हरियाणा की समालखा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. उनपर पहले भी कई अलग-अलग मामले दर्ज किए जा चुके हैं. गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उनके घर और ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को कई ऐसे लेनदेन की जानकारी मिली थी जो संदिग्ध थे. धर्म सिंह के बेटे पर भी ईडी में मामला दर्ज है. दोनों को मिलाकर ये 1500 करोड़ का घोटाला है. बता दें कि धर्म सिंह छौक्कर को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का करीबी माना जाता है. धर्म सिंह छोकर की गिरफ्तारी के साथ ED की कार्रवाई तेज हो गई है. विकास छोकर अभी भी फरार है और जांच जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.