Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

2

जम्मू-कश्मीर के रामबन में आचनक भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबर सामने आई है. इसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लैंडस्लाइड के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरे हैं. यातायात विभाग ने सूचना जारी कर कहा है कि मौसम सुधारने और सड़क के साफ होने तक NH-44 पर यात्रा न करें. भारी बारिश के बाद रामबन बाजार में भी बाढ़ जैसे हालत हो गए है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मौसम विभाग (IMD) ने 8 से 12 मई के बीच जम्मू-कश्मीर में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जाहिर की है. साथ ही कुछ संवेदनशील जगहों पर तेज़ बारिश से भूस्खलन होने की संभावना है. IMD के अनुसार, अगले एक हफ्ते में उत्तर पश्चिम भारत में तापमान बढ़ाने की की उम्मीद है.

जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश से गुरुवार को लैंडस्लाइड हुई. इससे रामबन जिले में मुख्य सड़क पर पहाड़ियों से पत्थर सड़क तक आ गए, जिसके बाद गुरुवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है. इससे दोनों तरफ भरी संख्या में वाहन फंस गए हैं. दूर-दूर तक लंबे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण सड़क पर मलवा जमा होने की वजह से रोड के खोलने के काम में बाधा आ रही है.

रामबन बाजार में बाढ़

अधिकारियों ने कहा कि अचानक आई बाढ़ ने रामबन बाजार को भी अपनी चपेट में ले लिया है, लेकिन किसी जान की हानि नहीं हुई है. रामबन शहर के पास चंबा-सीरी में बड़ा भूस्खलन हुआ, जबकि रामबन बाजार में एक होटल के पास अचानक आई बाढ़ के कारण कई पार्क की गई गाड़ियों को नुकसान हुआ है.

NH-44 पर यात्रा न करने की सलाह

यातायात विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यात्री खराब मौसम में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सफर न करें. मौसम में सुधार और सड़क साफ होने तक एनएच-44 पर यात्रा को टालें.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.