बिहार के नालंदा में एक दूल्हे ने वरमाला के बाद स्टेज पर सबके सामने ऐसी हरकत कर डाली कि दुल्हन का पारा चढ़ गया. उसने शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हा गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन दुल्हन नहीं मानी. फिर दूल्हे को बारात खाली हाथ वापस ले जानी पड़ गई.
मामला सिलाव थाना क्षेत्र के भुई गांव का है. यहां बुधवार रात को एक घर में गाजे बाजे के साथ बारात पहुंची. बारात का स्वागत किया गया. फिर बारी आई जयमाला की रस्म की. जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाई, उसके तुरंत बाद दोनों को मीठा खाने को दिया गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.