जालंधर : भारत पाकिस्तान के बीच तनाव भरे माहौल के बीच पंजाब के कई शहरों ड्रोन अटैक हो रहे हैं। वहीं भारत ने पाकिस्तान के हमलों को हवा में डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया है। इसी के चलते जालंधर में बने तनावपूर्ण माहौल को लेकर मशहूर टीवी एक्टर करण कुंद्रा का बयान सामने आया है। एक्टर करण कुंद्रा का कहना है कि वह पंजाब के जिला जालंधर के रहने वाले हैं।

टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने पोस्ट शेयर कर कहा कि, ”गृहनगर (जालंधर) में कुछ आतिशबाजी देखी गई, लेकिन हम उससे कहीं ज्यादा मजबूत हैं.. हम सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं.. हम #PahalgamTerroristAttack के शहीदों के साथ खड़े हैं हम भारत के साथ खड़े हैं! हम न्याय के साथ खड़े हैं। जय हिंद!!..”
बॉर्डर पर बिगड़ती स्थिति को लेकर जम्मू कश्मीर के निवासी व मशहूर टीवी एक्टर अली गोनी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि, ”मैं शूटिंग के लिए बाहर हूं और मेरा परिवार जम्मू में है। मैं बहुत परेशान था.. लेकिन भगवान का शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं… हमारे IAF को धन्यवाद।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.