पठानकोट: पठानकोट से सटे हिमाचल प्रदेश के इंदौरा-गंगथ मार्ग पर टाहड़ा पुल के पास उस पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े मिले हैं, जिसे पठानकोट में सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया था। शुक्रवार सुबह यह मलबा स्थानीय लोगों को मिला, जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सेना को सूचित किया गया और मलबे को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं दूसरी ओर, पंजाब पुलिस ने पठानकोट में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। सेना द्वारा नाकाम की गई पाकिस्तानी मिसाइलों के अवशेषों की तलाश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.