Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

भारत-PAK टेंशन के बीच ऐसा फैसला! सनी देओल के साथ AAMIR KHAN को भी हो जाएगा करोड़ों का नुकसान!

1

सनी देओल इस वक्त अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. 10 अप्रैल को JAAT आई, लेकिन जैसा माहौल था, फिल्म ने बिल्कुल भी वैसा परफॉर्म नहीं किया. 200 करोड़ में बनी फिल्म केवल 100 करोड़ कमा सकी, वो भी बड़ी मुश्किलों के बाद. फिलहाल वो BORDER 2 का काम कर रहे हैं. वो इस वक्त देहरादून में हैं और अभी उसी फिल्म पर फोकस करेंगे. हाल ही में आई नई रिपोर्ट से पता लगा कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन को देखते हुए सनी देओल ने पीछे हटने का फैसला किया है.

हाल ही में बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड से जानकारी मिली थी कि LAHORE 1947 का पैचवर्क कंप्लीट होना है. जिसके लिए सनी देओल को लौटना था, लेकिन फिलहाल फिल्म के काम को रोक दिया गया है. इसकी वजह है भारत-पाकिस्तान के बीच कई दिनों से चल रहा तनाव. उन्हें डर है कि इस हालात में फिल्म को गलत तरीके से समझा जा सकता है. फिल्म में दोनों देशों के बीच एक पॉजिटिव रिलेशन को दिखाया गया है.

सनी से ज्यादा आमिर को होगा नुकसान!

सनी देओल इस वक्त बॉर्डर 2 का काम निपटा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर माहौल बिल्कुल सेट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो पहले इसी फिल्म का काम पूरा कर थिएटर्स में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. साथ ही प्लान किया जा रहा है कि जबतक मामला ठंडा न हो जाए, लाहौर ‘1947’ को रोकना ही सही है. लेकिन इस फिल्म पर लंबे वक्त से काम हो रहा है. कई एक्टर्स हैं, जो तगड़ी रकम ले चुके हैं. इसी साल फिल्म को लाने की प्लानिंग है. ऐसे में अगर फिल्म पोस्टपोन होती है, तो आमिर खान को नुकसान होगा. दरअसल वो ही फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते फिल्म को पोस्टपोन किया जा सकता है. लेकिन बड़ा सवाल होगा कि आखिर कब तक? यूं तो फिलहाल यह केवल रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म को देरी से लाया जाएगा. मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. पर अगर ऐसा सच में है, तो फिर कितने लंबे वक्त तक फिल्म को रोका जाएगा.

# वो तीन सवाल, जो सच बताते हैं-

1. फिल्म अगर सच में देरी से रिलीज होगी, तो कितना लंबा मेकर्स इसकी रिलीज रोकेंगे?

2. मामला ठंडा होने के बाद फिल्म रिलीज हुई और तब फ्लॉप हो गई, तो क्या होगा?

3. फिल्म को पोस्टपोन करने के चलते आमिर खान को तगड़ा नुकसान होना तय?

फैन्स नहीं, ये है एक्टर्स का असली डर!

‘लाहौर 1947’ की कहानी विभाजन के इर्द गिर्द घूमेगी. जहां लाहौर दिखाया जाएगा और भारत से भी कनेक्टेड होगा. अब अगर यह फिल्म पहले आ जाती है और फिल्म को नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला, तो हो सकता है इसका असर एक्टर्स की दूसरी फिल्मों पर पड़े. शायद अपनी दूसरी फिल्मों को बचाने के लिए लाहौर 1947 को लेकर ऐसा प्लान किया जा रहा हो. लेकिन फिल्म को लेकर मेकर्स के दिमाग में चल क्या रहा है, जल्द ही क्लियर करना चाहिए. क्या सच में पिक्चर को लेकर ऐसा कुछ प्लान किया जा रहा है? या महज अफवाह है?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.