चंडीगढ़: शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें फिर से शुरू होने को लेकर नया अपडेट सामने आया है। हवाई अड्डे से उड़ानें पुनः शुरू हो गई हैं। जानकारी के अनुसार,चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं 12 मई सुबह 10.30 बजे से फिर से शुरू हो गई हैं।

हवाई अड्डा अथॉरिटी द्वारा यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट की समय-सारिणी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन्स से संपर्क करें। उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हवाई अड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
अब करीब 7 दिन बाद स्थिति सामान्य हो गई है। हवाई अड्डे से प्रतिदिन लगभग 50 घरेलू और 2 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं। इन उड़ानों से यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। अगर आंकड़ों की बात करें तो रोजाना करीब 15 हजार यात्री आ रहे हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय यात्री भी शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.