शाहरुख खान + आदित्य चोपड़ा= ब्लॉकबस्टर की गारंटी, दोनों ने इन 3 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम
बॉलीवुड के टॉप प्रोडक्शन हाउस में से एक यशराज फिल्म्स भी है और इस समय इस कंपनी को आदित्य चोपड़ा चला रहे हैं. दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा के दो बेटे आदित्य और उदय चोपड़ा हैं, जिनमें से आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के चेयरमैन के पद पर हैं. आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स को काफी ऊंचाई पर पहुंचाया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है.
21 मई यानी आज आदित्य चोपड़ा अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा YRF Spy Universe के फाउंडर हैं, जिसके तहत कई बड़ी फिल्में आईं जो ब्लॉकबस्टर रहीं. आदित्य ने बहुत कम फिल्मों को डायरेक्ट किया जिनकी लोकप्रियता अलग ही रही.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.