कभी सोचा है, अगर आप एक ही दिन को बार-बार जीने लगें तो क्या होगा? हर सुबह एक ही जगह, एक ही पल में जागना, वही बातें, वही लोग…कोई भी ऐसी बोरिंग जिंदगी नहीं जीना चाहेगा, पर बनारस का रंजन (राजकुमार राव) इस ‘टाइम लूप’ में बुरी तरह फंसा हुआ है. मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन एक बार फिर राजकुमार राव के साथ एक नई कहानी लेकर आए हैं, जिसका नाम है ‘भूल चूक माफ.’ लेकिन अफसोस, इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक एक अच्छे विषय को इतनी बुरी तरह पेश करने के लिए मेकर्स को कभी ‘माफ’ नहीं कर पाएंगे. काफी इंतजार के बाद, कई बार रिलीज की तारीखें बदलने, ओटीटी से पीवीआर थिएटर तक के सफर और मानहानि के दावों के बावजूद, आखिरकार ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच ही गई है. तो आइए अब विस्तार से बात करते हैं कि राजकुमार राव की ये नई ‘देसी कॉमेडी’ के बारे में
जानें कैसी है फिल्म
‘भूल चूक माफ’ देखने के बाद एक अच्छे विषय को बुरी तरह से पेश करने की भूल करने के लिए दर्शक निर्देशक करण शर्मा को कभी माफ नहीं कर पाएंगे. 121 मिनट की फिल्म में फिल्म में इतने किरदार और इतनी छोटी-छोटी कहानियां ठूस दी गई हैं कि हम कन्फ्यूज हो जाते हैं. उदहारण के तौर पर बात की जाए तो इस फिल्म के प्रेस शो में हुए इंटरवल में ही कई लोगों ने ये अंदाजा लगा लिया था कि आगे क्या होने वाला है, लेकिन डायरेक्टर ने फिर भी इंटरवल के आधे घंटे के बाद मुद्दे की बात करना शुरू किया. फिल्म का एक भी गाना याद नहीं रहता. राजकुमार राव और वामिका गब्बी के बीच की जीरो केमिस्ट्री इस फिल्म की ताबूत में आखिरी कील साबित होते हैं.
निर्देशन
इंसान की जिंदगी में सिर्फ एक ही दिन का बार-बार आना, ये शुरुआत में सुनने में इंटरेस्टिंग लगता है, लेकिन इससे ज्यादा से ज्यादा एक शॉर्ट या रील बन सकता है. इससे आगे अगर कहानी लेनी हो, तो फिर कई चीजों पर काम करना पड़ेगा, जो इस फिल्म की स्क्रिप्ट में नजर नहीं आता. अपने जीवन में बार-बार वहीं तारीख आ रही है, इस बात का एहसास सिर्फ रंजन को होता है और बाकियों को नहीं, ये थोड़ा अजीब लगता है. फिल्म क्लाइमेक्स जितना शानदार है, उतना ही वहां तक दर्शकों को लेकर जाने वाला ‘टाइम लूप’ का प्लॉट बेहद कमजोर. अगर ‘टाइम लूप’ जैसी कांसेप्ट पर काम करना निर्देशक के लिए इतना ही मुश्किल था, तो वो इस इस समय के रुकने के ट्रैक के बजाए कुछ और ट्रैक के साथ ये कहानी आगे बढ़ाते. अगर स्क्रिप्ट पर सही तरीके से काम किया जाता, तो जीरो केमिस्ट्री और बुरे गानों के बावजूद ये एक जबरदस्त फिल्म बन जाती. लेकिन यहां पर बतौर राइटर और डायरेक्टर करण शर्मा ने बेहद निराश किया.
एक्टिंग
हमेशा की तरह इस बार भी ‘राजन’ के किरदार में राजकुमार राव ने जान लगा दी है. उनके एक्सप्रेशंस, उनकी बॉडी लैंग्वेज सब कुछ शानदार है. लेकिन ‘तितली’ के किरदार में वामिका गब्बी प्रभावित नहीं कर पाती. उनकी एक्टिंग जरूरत से ज्यादा लाउड लगती हैं. बाकी सभी किरदार अपनी भूमिका को न्याय देने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन वो फिल्म को बचा नहीं पाते.
देखें या न देखे
‘टाइम लूप’ का कॉन्सेप्ट भारतीय सिनेमा के लिए नया और बेहद रोमांचक था. एक ही दिन को बार-बार जीने का ये अनोखा विचार अपने आप में दर्शकों को बांधने की पूरी क्षमता रखता था. भगवान शिव की नगरी बनारस में इस फिल्म को फिल्माया गया, जिससे कहानी को और भी गहराई मिल सकती थी. लेकिन अफसोस, फिल्म की खराब स्क्रिप्ट ने इस पूरे आइडिया को बर्बाद कर दिया. राजकुमार राव की ये फिल्म अब ऐसी बन गई है, जो बेवजह लंबी और खिंची हुई महसूस होती है. न तो नया कॉन्सेप्ट इसे बचा पाया और न ही बनारस की रूह इसमें उतर पाई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.