
औरंगाबाद: वाराणसी के डाफी में हाईवे पर पिकअप पलटने से दाउदनगर की 4 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 19 का इलाज वहीं अस्पताल में किया जा रहा है। दाउदनगर से एक टीम वाराणसी मृतक के शव को लाने और घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के लिए निकल गई है।
बताया जाता है कि ‘ ठीक 26 साल पहले इस समाज के 15 व्यक्तियों की मौत’ हो गई थी।यह घटना 1995 में हुई थी। बताया जाता है कि मृतकों की संख्या 11 होने की आशंका है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।