Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल

सुबह से लेकर शाम तक होठों से नहीं हटेगी लिपस्टिक, जानें लॉन्ग लास्टिंग बनाने के टिप्स

5

हर महिला चाहती है कि उसका मेकअप पूरे दिन फ्रेश और आकर्षक बना रहे, खासकर जब बात हो लिपस्टिक की. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि सुबह लगाई गई लिपस्टिक कुछ ही घंटों में धुंधली पड़ जाती है या खाना-पीना करते समय पूरी तरह से हट जाती है. ऐसे में बार-बार टच-अप करना करना पड़ता है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक सुबह लगाते ही शाम तक बिल्कुल वैसी ही बनी रहे , बिना फेड हुए तो इसके लिए कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स को अपनाना जरूरी है।

लिपस्टिक को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए सिर्फ अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट ही काफी नहीं होता, बल्कि इसे सही तरीके से लगाना भी बहुत मायने रखता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ आसान स्टेप्स और ब्यूटी हैक्स, जिनकी मदद से आपकी लिपस्टिक दिनभर टिकेगी और आपके लुक को बनाए रखेगी फ्रेश और आकर्षक.

1. होठों को एक्सफोलिएट करें

लिपस्टिक को स्मूद और लंबे समय तक टिकाने के लिए सबसे पहला स्टेप है डेड स्किन हटाना. एक अच्छे लिप स्क्रब या घर पर शुगर-हनी मिक्सचर से होठों को हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे होंठ मुलायम बनते हैं और लिपस्टिक अच्छे से सेट होती है.

2. मॉइश्चराइज जरूर करें

स्क्रबिंग के बाद होठों पर लिप बाम या वैसलीन लगाना न भूलें. इससे होठों को नमी मिलती है और लिपस्टिक क्रैक नहीं होती. लेकिन लिपस्टिक लगाने से पहले एक्स्ट्रा बाम को टिशू से हल्का सा पोंछ लें.

3. प्राइमर या कंसीलर लगाएं

अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिके, तो होठों पर थोड़ा सा कंसीलर या लिप प्राइमर लगाएं. ये एक बेस की तरह काम करता है और कलर को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है. इसे लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग बनती है.

5. लिपस्टिक की लेयर लगाएं

लिपस्टिक को एक बार लगाने के बाद टिशू से हल्का ब्लॉट करें और फिर दोबारा लिपस्टिक लगाएं. इस लेयरिंग टेक्निक से लिपस्टिक होठों पर बेहतर तरीके से सेट होती है और जल्दी उतरती भी नहीं है.

6. पाउडर से सेट करें

लिपस्टिक लगाने के बाद, एक पतले टिशू को होठों पर रखें और उसके ऊपर थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर ब्रश से लगाएं. ये ट्रिक लिपस्टिक को मैट भी बनाती है और लॉन्ग लास्टिंग भी रगती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.