Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
समाज में नफरत और घृणा फैलाने का इरादा… सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ यूपी सरकार का ... अहमदबाद प्लेन हादसे का पायलटों पर पड़ा गहरा असर? एक ही दिन में 100 से ज्यादा ने मांगी थी Sick Leave 4 हजार 78 दिन, प्रधानमंत्री पद पर मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे… अब नेहरू कितने आगे? संविधान में समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष पर RSS ने उठाए थे सवाल, क्या है सरकार का रुख? संसद में मिल गया ज... अब RCB के घर में नहीं होंगे IPL के मैच! बेंगलुरु भगदड़ मामले में आया बड़ा फैसला झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: भरभरा कर गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत, 17 घायल… मौके पर पु... सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल

इस खिलाड़ी को मिले मुंह मांगे पैसे? अब अकेले ही पलटा IPL 2025 का सारा खेल

8

खिलाड़ी हो तो ऐसा. अकेले ही IPL 2025 का गणित बिगाड़ दिया. ऐसे खेला कि प्लेऑफ का सारा समीकरण तहस-नहस हो गया. ये वो खिलाड़ी है जिसे मुंह मांगे पैसे मिले. मतलब, जितना इसने IPL 2025 में खेलने के लिए मांगे, उससे 3 गुना ज्यादा उसे मिले. हम बात कर रहे हैं समीर रिज्वी की. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले के बाद भी अगर प्लेऑफ में टॉप-2 का गणित नहीं सुलझा है, तो उसकी एक बड़ी वजह अपनी बोली से 3 गुना ज्यादा पैसे पाने वाले समीर रिज्वी ही हैं.

समीर रिज्वी को मिले 3 गुना ज्यादा पैसे

IPL 2025 के लिए समीर रिज्वी ने अपनी बोली 30 लाख रुपये की रखी थी. मगर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनकी मांगी रकम से 3 गुना से भी ज्यादा दिए. दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिज्वी को 95 लाख रुपये में खरीदा. अब जितने कि बोली रखो, उससे कहीं ज्यादा मिले तो वो रकम तो मुंह मांगी ही हुई ना. बहरहाल, समीर रिज्वी ने अब उस पैसे की कीमत भी अदा की.

25 गेंदों पर 58 रन ठोक बिगाड़ा गणित

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, जिसमें समीर रिज्वी प्लेयर ऑफ द मैच बने. समीर रिज्वी ने 5वें नंबर पर उतरकर 232 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस धुआंधार इनिंग की बदौलत समीर रिज्वी ने IPL 2025 में दिल्ली के सफर का शानदार अंत तो किया. साथ ही पंजाब को हराते हुए IPL 2025 के प्लेऑफ का सारा गणित भी बिगाड़ दिया.

ऐसे बदल गया पूरा समीकरण

95 लाख रुपये में बिकने वाले समीर रिज्वी ने IPL 2025 का पूरा का पूरा समीकरण कैसे बदल दिया, आइए अब जरा वो जानते हैं. पंजाब किंग्स के पास दिल्ली को हराकर टॉप टू में अपनी जगह को सॉलिड करने का शानदार मौका था. मगर समीर रिज्वी की विस्फोटक पारी के चलते ऐसा नहीं हो सका. अब इससे हुआ ये है कि जहां गुजरात और पंजाब टॉप टू में आते दिख रहे थे, वहां अब RCB और मुंबई इंडियंस के लिए मौके बनते दिख रहे हैं.

RCB और मुंबई इंडियंस अब कैसे टॉप 2 में फीनिश करेंगी, आइए वो जानते हैं. ऐसा तब होगा जब CSK की टीम गुजरात टाइटंस को अपने आखिरी ग्रुप मैच में हरा दे और मुंबई इंडियंस अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में पंजाब को हरा दे. वहीं RCB का LSG को हराना भी जरूरी है. इस सूरत में होगा ये कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप 2 में पहले नंबर पर फीनिश करेंगी वहीं मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.