Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल

मुंबई और पंजाब में जो हारेगा, बाहर होगा! रोमांचक हुई IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने की लड़ाई

5

10 टीमों का दंगल अब 4 टीमों पर आकर खड़ा है. यही वजह है कि IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने की लड़ाई अब और रोमांचक हो गई है. ग्रुप स्टेज के 69वें मैच में 26 मई को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों में से जो हारेगी, वो अब बाहर होगी. उसे खिताब जीतने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा. वहीं जीतने वाली टीम ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल की पहली टीम बन जाएगी बल्कि उसे IPL 2025 की ट्रॉफी के करीब पहुंचने के दो मौके भी मिलेंगे. हम यहां हुई IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने की लड़ाई में टॉप टू पोजिशन की बात कर रहे हैं. मुंबई और पंजाब उन्हीं दो टीमों में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगे.

मुंबई और पंजाब के लिए बड़ा मैच

पॉइंट्स टेबल में फिलहाल मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है. उसके 13 मैचों के बाद 16 अंक हैं. हालांकि, 1.292 का उसका रन रेट काफी बेहतर है. वहीं पंजाब किंग्स अभी दूसरे नंबर पर है. उसके 13 मैचों में 17 अंक हैं. जबकि प्रीति जिंटा की टीम का रनरेट 0.327 का है. 25 मई को CSK से अपना आखिरी ग्रुप मैच हारने वाली गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जरूर है, मगर मुंबई और पंजाब के मुकाबले के बाद उसके लिए हालात बदलने वाले हैं. वो नीचे खिसकती दिखेगी. क्योंकि, CSK से हार के बाद ना तो उसके अंकों में इजाफा हुआ और ना ही रनरेट में. मुंबई और पंजाब दोनों इसी का फायदा उठाना चाहेंगी.

मुंबई और पंजाब में कौन बनेगा नंबर 1?

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी गुजरात टाइटंस के 14 मैचों के बाद 18 अंक हैं और उसका रन रेट 0.602 से गिरकर 0.254 पर आ गया है. ऐसे में अगर मुंबई और पंजाब में से जो भी जीता वो गुजरात को पीछे छोड़कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा. वहीं हारने वाली टीम का टॉप टू में जगह बनाने का सपना यहीं चूर-चूर हो जाएगा.

क्या है मुंबई का समीकरण?

मुंबई अगर पंजाब किंग्स को हरा देती है तो उसके 14 मैचों में 18 अंक हो जाएंगे. और उस सूरत में बेहतर रनरेट होने की वजह से वो गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ देगा. गुजरात टाइटंस खिसककर नंबर दो पर आ जाएगा. वहीं टॉप टू से बाहर होकर पंजाब किंग्स नंबर 4 पर झूलता दिखेगा.

क्या है पंजाब का समीकरण?

वहीं अगर पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराया तो उसके 14 मैचों में 19 अंक होंगे और वो फिर पहले नंबर पर पहुंच जाएगी. ऐसा होने पर मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में जहां पर है, वहीं रहेगा. मतलब कि वो अपने नंबर 4 की पोजिशन पर ही रहेगा. गुजरात टाइटंस इस सूरत में भी खिसककर नंबर दो पर आएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.