Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...

मुंबई बारिश से बेहाल, NDRF तैनात, रेड अलर्ट जारी…ये हैं लेटेस्ट अपडेट्स

2

महाराष्ट्र के कई इलाकों में देर रात से ही तेज बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से आईएमडी ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के लिए दोपहर 12.38 बजे रेड अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई है. लगातार बारिश के कारण यहां सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. खासकर दक्षिण मुंबई में ट्रेनें देरी से चल रही हैं. नरीमन पॉइंट में सुबह 9-10 बजे के बीच 104 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मध्य रेलवे और हार्बर लाइन की ट्रेनों को पटरियों पर पानी भर जाने के कारण रुकावट का सामना करना पड़ा, जबकि पश्चिमी रेलवे ज्यादातर सामान्य रूप से चलती रही. सड़कों पर बसों के रूट डायवर्जन किए गए. साथ ही कुछ रूट पर बसें बंद रहीं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे स्थिति की समीक्षा करने के लिए दोपहर 2 बजे बीएमसी के आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा करेंगे. इस बीच, तकनीकी समस्या के कारण मुंबई मेट्रो लाइन-3 की सेवाएं वर्ली स्टेशन तक सीमित हैं.

प्री मानसून 15 दिन पहले आ गया

आपदा प्रबंधन मंत्री मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि प्री-मानसून बारिश 15 दिन पहले ही आ गई है. उन्होंने कहा कि कम समय में ही बहुत ज्यादा बारिश हो गई है. 10-11 जून तक यहां बारिश की उम्मीद नहीं है. मुंबई में सुबह की तेज बारिश के कारण कोलाबा में सबसे ज्यादा बारिश हुई. एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि मुंबई में 26 मई को सुबह 8.30-11.30 बजे के बीच काफी बारिश हुई, जिसमें कोलाबा में 105.2 मिमी बारिश हुई. बांद्रा (68.5 मिमी), जुहू एयरपोर्ट (63.5 मिमी) और सांताक्रूज़ (55 मिमी) जैसे दूसरे क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई. तेज बारिश इस मौसम की सबसे शुरुआती उच्च तीव्रता वाली बारिशों में से एक है, जिसमें कोलाबा में केवल 3 घंटे में 100 मिमी बारिश का आंकड़ा पार हो गया.

सोमवार की सुबह ठाणे से मुंबई जाने वाले यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा क्योंकि मानसून की पहली बारिश के बीच उपनगरीय ट्रेन सर्विस में देरी हो गईं.

5 जून को आना था मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को सिंधुदुर्ग और आसपास के क्षेत्रों सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में प्रवेश कर गया है. मानसून 5 जून को अपने सामान्य समय से 10 दिन पहले पहुंच गया है. यह समय से पहले आगमन 1960 के बाद से केवल सातवीं बार है जब राज्य में मई में आगमन हुआ है. 1990 में सबसे पहले 20 मई को दर्ज किया गया था. पुणे में आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एसडी सनप के अनुसार, अगले तीन दिनों में पुणे और मुंबई में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. तटीय कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जिससे नासिक से कोल्हापुर तक के इलाके भीग गए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.