तमाम प्रतिबंधों के बावजूद देश के अलग अलग हिस्सों में रेव पार्टी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. नया मामला देश की आईटी सिटी बेंगलुरु का है. यहां बर्थडे के बहाने एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. फार्म हाउस के अंदर नशे में डूबे युवक और युवतियां गंदे खेल को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान अंदर से आ रहीं अजीब तरह की आवाज को सुनकर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 लड़कियों और 24 लड़कों को आपत्तिजनक हाल में अरेस्ट किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली इलाके में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे का है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने फार्म हाउस में कुछ अजीब होने की सूचना दी थी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फार्म हाउस का गेट खुलवाया तो अंदर का दृष्य देखकर खुद पुलिस वाले भी हैरान रह गए. पुलिस ने माके से सात महिलाओं समेत 31 लोगों को अरेस्ट किया है. यह सभी लोग 24 से 30 साल आयु वर्ग के हैं. पुलिस ने इनके पास से कोकीन, हाइड्रो-गांजा, हशीश और नॉर्मल गांजा जब्त किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.