Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल

‘बर्थडे नहीं, रेव पार्टी…’ बेंगलुरु के फार्म हाउस में गंदा खेल, इस हाल में मिले 31 युवक-युवतियां

3

तमाम प्रतिबंधों के बावजूद देश के अलग अलग हिस्सों में रेव पार्टी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. नया मामला देश की आईटी सिटी बेंगलुरु का है. यहां बर्थडे के बहाने एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. फार्म हाउस के अंदर नशे में डूबे युवक और युवतियां गंदे खेल को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान अंदर से आ रहीं अजीब तरह की आवाज को सुनकर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 लड़कियों और 24 लड़कों को आपत्तिजनक हाल में अरेस्ट किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली इलाके में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे का है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने फार्म हाउस में कुछ अजीब होने की सूचना दी थी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फार्म हाउस का गेट खुलवाया तो अंदर का दृष्य देखकर खुद पुलिस वाले भी हैरान रह गए. पुलिस ने माके से सात महिलाओं समेत 31 लोगों को अरेस्ट किया है. यह सभी लोग 24 से 30 साल आयु वर्ग के हैं. पुलिस ने इनके पास से कोकीन, हाइड्रो-गांजा, हशीश और नॉर्मल गांजा जब्त किया है.

4 को जेल, बाकियों को थाने से जमानत

इस छापेमारी के बाद पुलिस ने फार्महाउस में रेव पार्टी की पुष्टि की. बताया कि इस छापेमारी में पकड़े गए सभी लोग आईटी सेक्टर से जुड़े हैं. इनमें एक ड्रग पैडलर भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सभी लोगों का मेडिकल कराया. इसमें ड्रग्स की पुष्टि होने के बाद 4 लोगों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं बाकी लोगों को पर्सनल बांड भरवाने और चेतावनी देने के बाद थाने से ही जमानत दे दी गई है. डीसीपी ईस्ट डिवीजन वीजे सजीथ के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.

एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक इस मामले में फार्महाउस मालिक सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज किए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पकड़े गए लोगों में से ही एक व्यक्ति का जन्मदिन था. इसी उपलक्ष्य में इन लोगों ने रेव पार्टी का आयोजन किया था. पुलिस के मुताबिक इस आयोजन में ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की भी जांच कराई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फार्म हाउस से टेलीफोन पर बातकर फार्म हाउस पर किराए पर लिया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.