आंधी-बारिश.. दिल्ली में येलो अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में भी बरसेंगे बादल, जानें 16 राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी बारिश तो कभी तेज धूप निकल रही है. 29 मई, गुरुवार को भी दिनभर तेज धूप खिली रही और शाम होते होते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. आज भी मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही तापमान में भी गिरावट का अनुमान है. आज, 30 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है.
29 से 31 मई के दौरान केरल, कर्नाटक में भी भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी गरज और चमक के साथ बिजली गिरने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं गुजरात में बारिश की संभावना है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.