उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को इनकम टैक्स का ऑफिस अखाड़ा बन गया. यहां दो IRS अधिकारियों योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच मारपीट हो गई. यह घटना हजरतगंज क्षेत्र में आयकर कार्यालय में दोपहर करीब 3 बजे हुई.
इस हमले में अधिकारी गौरव गर्ग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि उनकी चोटों की प्रकृति की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गर्ग ने हजरतगंज पुलिस थाने को हमले की सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उनका इलाज कराया. डीसीपी ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.