दिल्ली के सभी बड़े हॉस्पिटल जल्द ही आयुष्मान भारत बीमा के दायरे में आ जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि अब अगले 20-25 दिनों में ये बदलाव हो जाएगा. दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे हुए. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बड़े हॉस्पिटल्स को आयुष्मान भारत बीमा के दायरे में लाने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैक्स, फोर्टिस और अपोलो जैसे अहम प्राइवे हॉस्पिटल ग्रुप्स अभी तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) में शामिल नहीं हुए हैं. इस योजना के डैशबोर्ड में अभी 11 सरकारी सुविधाओं के अलावा 82 दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल हैं. उनके मुताबिक, दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल साइन अप करने में हिचकिचा रहे थे क्योंकि पिछली आप सरकार ने दूसरी योजनाओं के तहत चल रही पेमेंट्स को मंजूरी नहीं दी थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.