अगर आपको भी जून के महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, जून 2025 में भारत में बैंक कुल 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा घोषित इन छुट्टियों की सूची के अनुसार, बैंक ग्राहक समय से पहले अपने वित्तीय कार्यों की योजना बना सकते हैं.
जून 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट
- 1 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
- 6 जून (शुक्रवार) बकरीद (केरल में बैंक बंद)
- 7 जून (शनिवार) बकरीद (गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर अन्य राज्यों में बैंक बंद)
- 8 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
- 11 जून (बुधवार) संत कबीर जयंती / सागा दावा (सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद)
- 14 जून (शनिवार) दूसरा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
- 15 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
- 22 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
- 27 जून (शुक्रवार) रथ यात्रा / कांग (ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद)
- 28 जून (शनिवार) चौथा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
- 29 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
- 30 जून (सोमवार) रेमना नी (मिजोरम में बैंक बंद)([NDTV India][1])
इन छुट्टियों में से कुछ राज्य-विशिष्ट हैं, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित राज्य की बैंक छुट्टियों की सूची की जांच करें. केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून (शुक्रवार) को बकरीद की छुट्टी है, वहीं 7 जून (शनिवार) को बकरीद के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे (कुछ राज्यों को छोड़कर). इसके बाद 8 जून (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी है. यानी इन शहरों में 3 दिन का लंबा वीकेंड हो सकता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.